Monday, July 7, 2025
Homeफूडलखनऊ के छोटे इमामबाड़े में सजा ‘शाही किचन’, 200 साल पुरानी परंपरा...

लखनऊ के छोटे इमामबाड़े में सजा ‘शाही किचन’, 200 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम


Last Updated:

Lucknow News: करीब 200 साल पुरानी इस परंपरा की शुरुआत अवध के तीसरे नवाब मोहम्मद अली शाह ने की थी. 1832 में छोटे इमामबाड़े के निर्माण के साथ इस ‘शाही किचन’ की नींव रखी गई थी. तब से लेकर आज तक यह किचन लगातार मोहर…और पढ़ें

लखनऊ का ‘शाही किचन’

लखनऊः नवाबी शहर लखनऊ की एक अनोखी परंपरा एक बार फिर जीवित हो उठी है. छोटे इमामबाड़े में सजने वाला ऐतिहासिक ‘शाही किचन’. हर साल मोहर्रम के पहले नौ दिनों में चलने वाला यह भव्य रसोईघर न केवल शहर की नवाबी तहज़ीब का प्रतीक है, बल्कि सेवा, साझेदारी और इंसानियत की मिसाल भी पेश करता है.

करीब 200 साल पुरानी इस परंपरा की शुरुआत अवध के तीसरे नवाब मोहम्मद अली शाह ने की थी. 1832 में छोटे इमामबाड़े के निर्माण के साथ इस ‘शाही किचन’ की नींव रखी गई थी. तब से लेकर आज तक यह किचन लगातार मोहर्रम के नौ दिनों तक जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम करता आ रहा है.

इस बार हुसैनाबाद ट्रस्ट के अंतर्गत चल रहे इस शाही किचन का ठेका 65 लाख रुपये में दिया गया है. प्रभारी मुर्तजा हुसैन बताते हैं कि यह काम कोई नौकरी नहीं, बल्कि इबादत है. रसोई में हर रात 10 कुंतल आटे से रोटियां और 7 कुंतल दाल-सब्जी बनाई जाती है. सुबह 9 से 11 बजे तक शहर के अलग-अलग इलाकों में इनका वितरण होता है.

शाही किचन की खास बात यह है कि यहां आज भी पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी भोजन तैयार होता है. नवाबी दौर में यह रसोई स्वयं नवाब की निगरानी में चलती थी. आज भी शाही घरानों में लाल कपड़े में ढका तबर्रुक बड़े अदब से पहुंचाया जाता है. सातवीं मोहर्रम को मेवे और फल भी गरीबों में वितरित किए जाते है.

यह किचन केवल मोहर्रम तक सीमित नहीं, बल्कि रमज़ान में भी सेवाएं देता है. यह दर्शाता है कि लखनऊ की गंगा-जमुनी तहज़ीब और सेवा की संस्कृति आज भी उतनी ही जीवंत है जितनी दो सदियों पहले थी.

authorimg

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

लखनऊ के छोटे इमामबाड़े में सजा ‘शाही किचन’, 200 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments