Monday, July 7, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशलखनऊ फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमा, दामाद को हो फांसी: शिक्षिका...

लखनऊ फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमा, दामाद को हो फांसी: शिक्षिका ने परिवार की जान को खतरे में बताया, सुरक्षा की मांग – Lucknow News


मां-बाप के एक साथ शव जाते ही पूनम परिजनों के गले से लिपटकर रोने लगी।

लखनऊ में गढ़ी कनौरा विजयनगर में रेलवे सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त सिपाही अनंत राम और उनकी पत्नी आशा देवी का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अनंत राम की बेटी पूनम ने मां-बाप से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि मेरी वजह से आपकी जान गई। उसने मां-बाप

.

एक साथ घर से निकले दोनों के शव

मां के शव के साथ बैठी बेटी पूनम।

घर जब दोनों शव वीआईपी रोड बैकुंठ धाम के लिए निकले तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सब दोनों के हंस मुख स्वभाव की चर्चा कर रहे थे। साथ ही सभी आरोपी दामाद को फांसी की सजा की मांग कर रहे थे। वीआईपी रोड स्थित बैकुंठ धाम में दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि बड़े बेटे सूरज ने दी। भाई सूरज का कहना है कि बहन पूनम और उसके बेटे की जान को जान का खतरा है। बहन घर से 25-30 किमी दूर मोहनलालगंज पढ़ाने जाती है। यहां केवल पूनम और उसका बेटा बचा है। जगदीप के जेल जाने के बाद उसके परिजन और कुछ रिश्तेदार बहन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि पूनम के घर के बाहर सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात हैं। पुलिस परिवार की पूरी मदद करेगी। एफएसएल रिपोर्ट आते ही लगेगी चार्जशीट इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस घटना स्थल से मिले साक्ष्य और आरोपी के पास से बरामद चाकू को फॉरेंसिक लैब भेज चुकी है। रिपोर्ट आते ही विधिक कार्रवाई करते हुए चार्जशीट फाइल करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments