Monday, July 7, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशआज पुराने लखनऊ में इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन: 9वीं मोहर्रम...

आज पुराने लखनऊ में इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन: 9वीं मोहर्रम पर निकलेगा जुलूस, वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें – Lucknow News



लखनऊ में 9वीं मोहर्रम के शबे-आशूर जुलूस के चलते आज (शनिवार) को पुराने लखनऊ में डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि रात नौ बजे नाजिम साहिब का इमामबाड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट चौक से शुरू होकर अकबरीगेट, मेफेयर तिराहा, बिल

.

इन रास्तों पर लागू होगी डायवर्जन व्यवस्था

  • मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई भी यातायात मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात चौक और मेडिकल कालेज होकर जा सकेगा।
  • नक्खास तिराहे से कोई भी यातायात मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा या टुड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जाएगा। इधर जाने वाले वाहन नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर जा सकेंगे।
  • मेफेयर तिराहा चौक से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेंगे। इधर जाने वाले वाहन कश्मीरी मोहल्ला होते हुए जाएंगे।
  • टुड़ियागंज तिराहे से किसी भी प्रकार का यातायात नक्खास या गिरधारी सिंह इंटर कालेज की ओर नहीं जाएगा। इधर जाने वाले वाहन बाजारखाला, लालमाधव (हैदरगंज) होकर जा सकेंगे।
  • मंसूर नगर तिराहा से टुड़ियागंज या शिया यतीम खाना, टापेवाली गली की ओर किसी भी प्रकार के यातायात नहीं जा सकेंगा। इधर जाने वाले वाहन कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकेंगे।
  • दरगाह हजरत अब्बास (टापेवाली गली) से किसी भी प्रकार का वाहन शिया यतीम खाना, मंसूर नगर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन कैम्पवेल रोड/हरदोई रोड होकर जाएंगे।
  • लाल माधव (हैदरगंज) तिराहा से नक्खास की ओर किसी प्रकार यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर जा सकेगा।
  • रकाबगंज पुल चौराहा से किसी भी प्रकार का यातायात याहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मेडिकल कालेज या नाका होकर जा सकेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments