Last Updated:
Sukhbir Singh Badal declared Tankhaiya.: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पंच प्यारों ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को तनखैया घोषित कर सिख धार्मिक और सियासी हलकों में तूफान खड़ा कर दिया. 4 ज…और पढ़ें
सुखबीर सिंह बादल तनखैया घोषित.
हाइलाइट्स
- सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब ने तनखैया घोषित किया.
- पंच प्यारों ने सुखबीर पर तख्त के मामलों में साजिश रचने का आरोप लगाया.
- अकाल तख्त और पटना साहिब के बीच विवाद गहराया, सिख सियासत में हलचल.
बता दें कि पंच प्यारों ने 21 मई को सुखबीर को 10 दिनों में सशरीर पेश होने का आदेश दिया था, जिसे बाद में 20 दिन और बढ़ाया गया था. हालांकि, सुखबीर ने तय समय में उपस्थित नहीं होकर तख्त की मर्यादा का उल्लंघन किया जिसके बाद पंच प्यारों ने उन्हें तनखैया घोषित किया है. इस फैसले ने तख्त श्री हरमंदिर जी और श्री अकाल तख्त के बीच चल रहे विवाद को और गहरा दिया.
दरअसल, इस घटनाक्रम ने सिख धार्मिक संस्थाओं में सत्ता संघर्ष को को सार्वजनिक कर दिया है. सुखबीर 2008 से शिरोमनी अकाली दल के प्रमुख हैं और पहले भी 2024 में अकाल तख्त द्वारा तनखैया घोषित हो चुके हैं. यह तब हुआ था जब उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी देने का समर्थन किया था. इस नए फैसले ने सिख समुदाय में नेतृत्व और मर्यादा को लेकर बहस छेड़ दी है. तख्त श्री हरमंदिर जी का यह कदम अकाल तख्त की सर्वोच्चता को चुनौती देता प्रतीत होता है जिससे सिख पंथ में मतभेद और गहरे हो सकते हैं.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें