Last Updated:
Ramayana Starcast Fees And Budget: नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘रामायणम्’, जिसमें रणबीर कपूर, यश, सनी देओल और दूसरे कलाकार हैं. फिल्म अपने मेगा बजट के कारण चर्चा में है. यहां जानिए इसके बारे में सब कुछ…
नई दिल्ली. कई फिल्म निर्माताओं ने रामायण की पौराणिक कथा को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश की है. कुछ सफल हुए, कुछ असफल. अब चर्चा नितेश तिवारी की आगामी फिल्म ‘रामायणम्’ की है, जिसमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश मुख्य भूमिकाओं में हैं. हाल ही में फिल्म की पहली झलक लॉन्च की गई और इसने फैंस को काफी प्रभावित किया. लेकिन अब फिल्म का बजट फैंस को हैरान कर रहा है. (फोटो साभारः यूट्यूब थंबनैल)

‘रामायणम्’ भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. पहले बताया जा रहा था कि फिल्म का बजट लगभग 800 करोड़ रुपये है. हालांकि, एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 1600 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाई जा रही है.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक,’रामायणम्’ के निर्माताओं ने नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित दो पार्ट्स के लिए 1600 करोड़ रुपये का बजट रखा है. पहली किस्त 900 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जाएगी, जबकि दूसरी किस्त 700 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जाएगी.

इसके साथ ही, स्टार कास्ट की फीस को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए 75 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. इसका मतलब है कि वह ‘रामायणम्’ की दो किस्तों से 150 करोड़ रुपये कमाएंगे. हालांकि, इन रिपोर्ट्स की कोई पुष्टि नहीं है.

साई पल्लवी फिल्म में माता सीता की भूमिका निभा रही हैं. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वह इस फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. यानी दोनों फिल्मों से कुल 12 करोड़ रुपये कमाएंगी.

रणबीर कपूर नहीं बल्कि केजीएफ स्टार यश भी ‘रामायणम्’ के लिए सबसे मोटी फीस ले रहे हैं. वह फिल्म में ‘रावण’ की भूमिका निभा रहे हैं. एबीपी लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, वह फिल्म के दोनों पार्ट के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं है. अब माना जा रहा है इसलिए ही उन्होंने ये किरदार चुना क्योंकि उन्हें राम से ज्यादा फीस विलेन अवतार के लिए मिल रही है.

फिल्म में सनी देओल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. वह ‘रामायणम्’ में भगवान ‘हनुमान’ के रूप में नजर आएंगे. उनकी फीस का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर ‘सम्मानित’ महसूस कर रहे हैं जो राम और रावण की कहानी को बयां करती है.

रामायण में रवि दुबे, कुणाल कपूर, लारा दत्ता और दूसरे कलाकार भी हैं. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा. दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होगा.