Sunday, July 6, 2025
HomeएजुकेशनDRDO में साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों पर भर्ती, वैकेंसी समेत जानें कैसे होगा सेलेक्शन

DRDO में साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों पर भर्ती, वैकेंसी समेत जानें कैसे होगा सेलेक्शन


Image Source : FILE
डीआरडीओ में निकली भर्ती

भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र, DRDO ने वैज्ञानिक/इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 100 से अधिक पदों को भरा जाएगा। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई 2025 है, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सेलेक्शन कैसे होगा, क्या है चयन प्रक्रिया? इस सवाल के जवाब को आइए इस खबर के जरिए जानते हैं। 

चयन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को GATE स्कोर के आधार पर 1:10 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो अनुशासन-वार श्रेणी-वार मेरिट सूची के क्रम में उनकी उपलब्धता के अधीन होगा। 

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक निश्चित समय सीमा तक पर्सनल इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने की अपनी इच्छा की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा और उसके बाद RAC वेबसाइट पर उपलब्ध पूर्व-निर्धारित कैलेंडर तारीखों में से अपनी पसंद की संभावित इंटरव्यू डेट का चयन करना होगा।

उम्मीदवारों का अंतिम चयन पूरी तरह से GATE स्कोर के अंकों के 80% वेटेज और व्यक्तिगत साक्षात्कार के अंकों के 20% वेटेज के कुल योग के अनुशासन-वार श्रेणी-वार मेरिट के आधार पर होगा।

अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक

रिक्ति विवरण

इस भर्ती के जरिए कुल 152 पदों को भरा जाएगा। इनमें  

  • डीआरडीओ में वैज्ञानिक ‘बी’के लिए 127 पद
  • एडीए में वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘बी’के लिए 9 पद
  • वैज्ञानिक ‘बी’ के एनकैडरेड पद के लिए 16 पद

आवेदन शुल्क

सामान्य (यूआर), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का गैर-हस्तांतरणीय गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा, जो केवल ऑनलाइन देय होगा। एससी/एसटी/दिव्यांगजन और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरएसी, डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments