Last Updated:
Raghav Juyal Film Kill: एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘किल’ पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें राघव जुयाल ने खलनायक का रोल निभाकर खूब वाहवाही पाई थी. अब ‘किल’ के 1 साल पूरे होने पर उन्होंने सोशल मीडिय…और पढ़ें
एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म है किल.
हाइलाइट्स
- किल फिल्म की रिलीज को एक साल पूरे.
- राघव जुयाल ने निभाया था विलेन का रोल.
- एक्टर ने दिखाई BTS वीडियो की झलक.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ काफी पॉपुलर हुई. इसमें उन्होंने विलेन का रोल निभाकर महफिल लूट ली थी. इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. अब किल की रिलीज को एक साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर राघव जुयाल ने बताया कि ‘किल’ ने उन्हें एक्टिंग से फिर से प्यार करने का मौका दिया.
फिल्म में राघव के शानदार एक्टिंग को खूब सराहा गया. ‘किल’ में राघव का किरदार उनके पिछले प्रोजेक्ट से बिल्कुल अलग था. उनका शांत, डरावना और रहस्य से भरा एक्टिंग स्किल दर्शकों के लिए नया अनुभव था. राघव ने किरदार के बारे में बताया, ‘किल ने मुझे एक नया मौका दिया. इस किरदार ने मुझे डराया, लेकिन मुझे अभिनय से फिर से प्यार करने का मौका दिया.’
View this post on Instagram