प्रतापगढ़ पुलिस ने खेरोट फंटा जहाजपुर रोड पर 4 जुलाई को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 384.73 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा, हथियार और वाहनों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
.
गश्त के दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल सवार सुंदरलाल मेनारिया संदिग्ध लगा। इसी दौरान एक काली स्कॉर्पियो आई। गाड़ी में बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर खेतों की तरफ भाग निकले। बारिश और कीचड़ की वजह से वे फरार हो गए।
स्कॉर्पियो की तलाशी में पुलिस को 22 कट्टों में 384.73 किलोग्राम डोडाचूरा मिला। डैश बोर्ड से 12 बोर बंदूक के 7 जिंदा कारतूस और एक पिस्टल के 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने स्काउटिंग कर रहे सुंदरलाल मेनारिया को गिरफ्तार कर लिया। स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। थाना प्रतापगढ़ में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में की गई। एएसपी परबत सिंह और सीओ गजेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी दीपक बंजारा की टीम ने अभियान को अंजाम दिया।