Shubman Gill Hundred Knock In England: भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है. गिल ने ये सेंचुरी 129 गेंदों में बनाई, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के लगाए. गिल ने इस शतक के साथ ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सुनील गावस्कर एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी थे, लेकिन शुभमन गिल ने अब ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
India skipper Shubman Gill follows up his double hundred with another 💯 at Edgbaston 👏#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/BLABEIsdeL
— ICC (@ICC) July 5, 2025
यह भी पढ़ें
बुरी तरह बौखला गए बेन स्टोक्स, बीच मैदान में अंपायर से तीखी नोंक-झोंक; यहां समझें पूरा विवाद