बांका में एक ज्वैलरी शॉप पर लूट की कोशिश का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया है। घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के कंचनगली की है। जहां 3 जुलाई को दिन में हुई इस घटना में 4-6 नकाबपोश बदमाशों ने व्यवसायी नीरज साह की दुकान को निशाना बनाया था। पहले बदमाशों ने
.
लेकिन दुकान मालिक और उनकी पत्नी की सूझबूझ से लूट की योजना विफल हो गई। घटना के बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बेलहर एसडीपीओ रजकिशोर कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने कटोरिया, बौंसी और बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच आरोपियों को पकड़ा।
दो देसी कट्टा और बाइक बरामद
पकड़े गए आरोपियों में बंधुआकुरावा के महागुरी निवासी अमित यादव, बौसी के गंगरा गांव निवासी संदीप कुमार शामिल हैं। साथ ही कटोरिया के मनिया गांव निवासी बिलेश कुमार, सिरामहराद निवासी सिकंदर यादव और मेठा निवासी दिलखुश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों से एक पल्सर बाइक, दो देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल किए गए कपड़े और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। छापेमारी में बेलहर एसडीपीओ, कटोरिया के अंचल निरीक्षक, तकनीकी शाखा की टीम और अन्य पुलिस बल शामिल थे।