Last Updated:
घर पर पिंडी छोले आलू टिक्की चाट बनाना आसान और हेल्दी है. छोले और आलू टिक्की तैयार कर, हरी चटनी, इमली चटनी, दही, पापड़ी, सेव और अनार से गार्निश करें. बच्चों और बड़ों को पसंद आएगी.
हाइलाइट्स
- घर पर हेल्दी पिंडी छोले आलू टिक्की चाट बनाएं.
- छोले, आलू टिक्की, चटनी, दही, पापड़ी, सेव और अनार से गार्निश करें.
- बच्चों और बड़ों को यह चाट बहुत पसंद आएगी.
इस स्वादिष्ट चाट को बनाने के लिए सबसे पहले छोले तैयार करना जरूरी होता है. इसके लिए आप आधा कप छोले रातभर भिगो दें और फिर प्रेशर कुकर में पकाएं. छोले के साथ एक साफ कपड़े में चाय की पत्ती, तेज पत्ता, काली इलायची और लौंग बांधकर डालें ताकि छोले को रंग और फ्लेवर मिल सके. पकने के बाद छोले को छान लें और हल्का सा मैश करें. अब इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक, बारीक कटी हरी मिर्च, पुदीना, हरा धनिया, नमक, काली मिर्च पाउडर, छोला मसाला, नींबू का रस, घी और हींग डालकर अच्छे से मिक्स करें. यही तैयार होगा चाट का चटपटा और स्वादिष्ट भरावन.
अब इन स्वादिष्ट टिक्कियों को एक सर्विंग बाउल में निकालें और उसके ऊपर डाले हरी चटनी, इमली की चटनी और थोड़ा दही. ऊपर से क्रंच के लिए पापड़ी तोड़कर डालें, सेव बुरकें और थोड़े अनार के दानों से गार्निश करें. आपकी होममेड पिंडी छोले आलू टिक्की चाट अब सर्व करने के लिए बिल्कुल तैयार है.
इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसमें न तो ज्यादा तेल है और न ही अनहेल्दी इंग्रेडिएंट्स. आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद के अनुसार बदलाव भी कर सकते हैं – जैसे ज्यादा तीखा या कम मसालेदार. यह चाट खासकर घर आए मेहमानों या फैमिली गेट-टुगेदर के लिए एक शानदार और हेल्दी ऑप्शन हो सकता है. तो अगली बार चाट खाने का मन हो, तो बाहर जाने की बजाय घर पर ही बनाएं पिंडी छोले आलू टिक्की चाट और सेहतमंद स्वाद का मजा लें.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें