सांकेतिक फोटो
यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से जल्द ही यूजीसी नेट जून 2025 की आंसर-की जारी की जा सकती है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं है कि एजेंसी आंसर-की को कब और किस समय जारी करेगी।
आंसर-की को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। UGC NET आंसर की के साथ, NTA प्रश्न पत्र भी जारी करेगा और आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के उत्तर प्रदर्शित करेगा।
कैसे चेक कर सकेंगे आंसर-की?
नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार आंसर-की को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां उन्हें मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में आंसर-की खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार अपनी आंसर-की को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करने के बाद, एनटीए गैर-वापसी योग्य शुल्क के भुगतान पर उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित करेगा। विषय विशेषज्ञ आपत्तियों की समीक्षा करेंगे, और यदि वैध पाए जाते हैं, तो अंतिम उत्तर कुंजी को तदनुसार संशोधित किया जाएगा।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें कि यूजीसी नेट जून परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 जून को आयोजित की गई थी। यह दो पालियों में आयोजित की गई थी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं, दूसरी का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया था। यूजीसी नेट परीक्षा 85 विषयों के लिए आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें- रेलवे में ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें