Last Updated:
Bollywood Cult Classic Film: साल 1953 में एक फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया था. रिलीज के बाद मूवी ना सिर्फ बड़ी हिट हुई, बल्कि पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था.
नई दिल्ली. आज हम आपको 72 साल पुरानी उस फिल्म का नाम बताते हैं, जिसने पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीता था. यह फिल्म साल साल 1953 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 7 गुना ज्यादा बिजनेस कर इतिहास रच दिया था. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘दो बीघा जमीन’.

‘दो बीघा जमीन’ साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म है, जिसका डायरेक्शन बिमल रॉय ने किया था. यह फिल्म भारतीय ग्रामीण जीवन और किसान की संघर्षपूर्ण जिंदगी को बयां करती है. इस फिल्म में बलराज साहनी, निरूपा रॉय, रतन कुमार, मुराद, नासिर हुसैन और जगदीप जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे. (फोटो साभार: IMDb)

इस फिल्म की कहानी गरीब किसान शंभू (बलराज साहनी) की है, जो अपनी दो बीघा जमीन पर खेती करता है. यह जमीन उसके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन है. शंभू मेहनती और सच्चा इंसान है, जो अपनी छोटी सी जमीन से ही संतुष्ट है और अपनी मेहनत से परिवार का पालन-पोषण करता है. (फोटो साभार: IMDb)

शंभू के गांव में एक जमींदार है ठाकुर हरनाम सिंह (मुराद), जो शहर के व्यवसायियों के साथ मिलकर अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अपनी बड़ी जमीन पर एक मिल खोलने की योजना बनाता है. उसकी जमीन के बीचों-बीच शंभू की भी जमीन है. हरनाम सिंह को लगता है कि शंभू अपनी जमीन उसे बेच ही देगा, लेकिन वह मना कर देता है. (फोटो साभार: IMDb)

हरनाम सिंह की बात नहीं मानने पर वह शंभू को अपना पूरा कर्जा चुकाने के लिए कहता है. शंभू अपने घर का सारा सामान बेचकर भी कर्ज का रकम नहीं चुका पाता. इसके बाद शंभू कोलकाता चला जाता है और वहां रिक्शा चलाने का काम करने लगता है. लेकिन मुसीबत वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ती और फिर कहानी में बड़ा मोड़ आता है. (फोटो साभार: IMDb)

‘दो बीघा जमीन’ को बिमल रॉय ने ही प्रोड्यूस किया था. रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह मूवी उस जमाने में 10 लाख रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई और फिर इसने 70 लाख रुपये का बिजनेस किया था. (फोटो साभार: IMDb)

बलराज साहनी की ‘दो बीघा जमीन’ को सलिल चौधरी, पॉल महिंद्रा और ऋषिकेश मुखर्जी ने लिखा था. यह बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली पहली मूवी बनी. इस फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल प्राइज भी जीता था. ‘दो बीघा जमीन’ के लिए बिमल रॉय को बेस्ट डारेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. साथ ही उन्होंने नेशनल अवार्ड भी अपने नाम कर लिया था. (फोटो साभार: IMDb)

‘दो बीघा जमीन’ कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. वैसे इसकी रिलीज को 72 साल हो चुके हैं, लेकिन आप आज भी इसका लुत्फ ओटीटी पर उठा सकते हैं. इन दिनों ‘दो बीघा जमीन’ अमेजन प्राइम वीडियो अवेलेबल है. आईएमडीबी पर इस मूवी को 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)