Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशBHU ने जारी की निलंबित,निष्कासित डिबार छात्र-छात्राओं की सूची: आठ साल...

BHU ने जारी की निलंबित,निष्कासित डिबार छात्र-छात्राओं की सूची: आठ साल में 35 मामलों में 114 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई – Varanasi News



नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले बीएचयू ने उन छात्रों की सूची जारी की है जिन्हें विभिन्न मामलों में बीएचयू से डिबार किया गया है। इनमें परिसर में प्रतिबंधित, निलंबित, निष्कासित और पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित किए गए 114 छात्रों के नाम

.

2016 से 2024 तक के छात्रों की सूची

2016 से 24 तक आठ साल के मध्य हुई घटनाओं और इनमें शामिल छात्रों और पूर्व छात्रों और परिसर की घटनाओं का उल्लेख इस सूची में किया गया है। इनमें ज्यादातर घटनाएं मारपीट और तोड़फोड़ की हैं। तीन घटनाएं घटनाएं शिक्षकों से मारपीट और बदसलूकी की भी हैं। 17 फरवरी 2024 को कुलपति आवास में तोड़फोड़ के प्रकरण में सबसे ज्यादा 15 छात्रों पर कार्रवाई की गई थी। इससे पहले 2019 की फरवरी में 10 छात्र निलंबन और निष्कासन की जद में आए थे।

परीक्षा नकल मारने वाले छात्रों का नाम शामिल

विश्वविद्यालय से डिबार होने वालों में पूर्व शोधछात्र के अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर के भी छात्र हैं। इसके अलावा चार छात्राओं पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई। इनमें एक नकल के आरोप में डिबार की गई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments