Last Updated:
Happy Birthday Shweta Tripathi Birthday: टीवी, ओटीटी और बड़े पर्दे पर रूल करने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी, जिन्हें लोग गोलू गुप्ता के नाम से भी जानने लगे हैं, का बर्थडे है. वह 40 साल की हो गई हैं.
रेखा से साथ बात करते हुए बर्थडे गर्ल. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
हाइलाइट्स
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की.
- श्वेता त्रिपाठी को ‘मसान’ से मिली पहचान
- श्वेता त्रिपाठी ने रैपर स्लो चीता से की शादी
श्वेता त्रिपाठी ने ‘मसान’ में ‘शालू गुप्ता’ के किरदार से ऑडियंस का दिल जीता. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से पढ़ाई के बाद उन्होंने मुंबई में थिएटर और प्रोडक्शन में काम शुरू किया. ‘क्या मस्त है लाइफ’ में ‘जेनिया खान’ के किरदार से टीवी पर शुरुआत करने वाली श्वेता ने ‘हरामखोर’, ‘गॉन केश’ और ‘मिर्जापुर’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया.

पति स्लो चीता के साथ श्वेता त्रिपाठी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
श्वेता त्रिपाठी को ‘मसान’ से मिली पहचान
श्वेता त्रिपाठी ने रैपर स्लो चीता से की शादी
श्वेता ने 2018 में रैपर चैतन्य शर्मा (स्लो चीता) से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की. दोनों की मुलाकात एक फ्लाइट में हुई थी, जो रोमांटिक प्रपोजल तक पहुंची. श्वेता को स्कूबा डाइविंग और जर्नी का शौक है.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें