बिहार के जानेमाने उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में शुक्रवार रात हत्या हुई। उन्हें उनकी अपार्टमेंट के गेट पर ही अपराधी ने गोली मारी। मर्डर का वीडियो भी सामने आया है।
.
मामले को लेकर पटना पुलिस जांच कर ही है। हत्या के तार बेऊर जेल से जुड़ रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने जेल में रेड की। वहीं एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है।
IG जितेंद्र राणा ने बताया, ‘हत्याकांड के कई पहलू सामने आए हैं। जिस पर जांच हो रही है। शूटर ने गोली मारी है। उसके साथ कुछ लाइजनर भी थे। शूटर से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।’
इधर हत्या के बाद कारोबारी के घर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक पहुंचे। उपमुख्यमंत्री के सामने जहां गोपाल खेमका की मां का गुस्सा फूटा, वहीं तेजस्वी के सामने बहन फूट-फूटकर रोई।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DGP से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों के पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
वीडियो में देखिए गोपाल खेमका की हत्या के बाद दिनभर की पूरी हलचल।