Monday, July 7, 2025
Homeखेलरोहित-विराट को देखने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अगस्त में नहीं...

रोहित-विराट को देखने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अगस्त में नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी


Virat Kohli-Rohit Sharma To Not Play In August: भारतीय क्रिकेट फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा. फैंस को उम्मीद थी कि कोहली और रोहित बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे. लेकिन अगस्त में होने वाली इस सीरीज को बीसीसीआई ने रद्द कर दिया है. फैंस को अब दोनों खिलाड़ियों को देखने के लिए अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा.

रोहित-कोहली को देखने के लिए करना होगा इंतजार

भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी थी. लेकिन इसे अब रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच अब ये सीरीज अगले साल सितंबर में होगी.

सीरीज रद्द होने की वजह से कोहली और रोहित के फैंस को झटका लगा है, क्योंकि रोहित और कोहली ने पिछले साल टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद इस साल मई में दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया, जिसके बाद फैंस के पास दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ वनडे मैच में खेलते हुए देखने का मौका था. लेकिन फैंस को रोहित-कोहली को देखने के लिए अब अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा.

रोहित-कोहली अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे. भारतीय टीम को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी.

टीम इंडिया की जर्सी में कब खेले थे रोहित-कोहली?

रोहित और कोहली आखिरी बार मार्च 2025 में टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे. दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के साथ इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें-  वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा सबसे तेज शतक! 13 चौके और 10 छक्के के साथ तोड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments