Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुड'राम रहीम को पैरोल दिया ताकि...', बीफ विवाद के बाद फंसे रणबीर...

‘राम रहीम को पैरोल दिया ताकि…’, बीफ विवाद के बाद फंसे रणबीर के राम रोल पर एक्ट्रेस का बयान वायरल, बौखलाए विरोधी


Last Updated:

Ranbir Kapoor Ramayana Movie: नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ की पहली झलक सामने आने के बाद रणबीर कपूर जमकर ट्रोल हो रहे हैं, जो फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. कुछ यूजर्स रणबीर कपूर के पुराने इंटरव्यू की…और पढ़ें

एक्ट्रेस ने ‘रामायणम्’ में भगवान राम बने रणबीर कपूर का किया सपोर्ट. (फोटो साभार:X)

हाइलाइट्स

  • रामायणम् में रणबीर कपूर की कास्टिंग पर उठे सवाल.
  • रणबीर कपूर ने फिल्म रामायणम् में भगवान राम का रोल निभाया है.
  • रणबीर कपूर के बीफ खाने की वजह से रामायणम् की कास्टिंग पर सवाल उठ रहे हैं.
नई दिल्ली: ‘रामायणम्’ की पहली झलक मिलते ही लोग कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं. उन्हें रणबीर कपूर के भगवान राम का रोल निभाने से आपत्ति है, क्योंकि उन्होंने कुछ साल पहले बीफ खाने की बात कुबूल करके लोगों को नाराज कर दिया था. सुपरस्टार यश के फैंस कह रहे हैं कि उन्हें रावण के बजाय भगवान राम का रोल निभाना चाहिए था, क्योंकि वे रणबीर कपूर से ज्यादा हिंदू हैं. अब रणबीर कपूर के भगवान राम बनने पर एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीपदा ने बड़ा बयान दिया है.

‘रामायणम्’ का पहला टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया था, जिसमें रणबीर कपूर और यश के किरदारों की झलकियां मिली थीं. लोग तुरंत रणबीर कपूर के इंटरव्यू के पुराने क्लिप शेयर करके भगवान राम के रोल पर उनके चुनाव पर सवाल उठाने लगे. रणबीर कपूर पर एक यूजर ने कमेंट किया था, ‘अब बीफ ईटर भगवान राम का रोल निभाएगा. बॉलीवुड के साथ क्या दिक्क्त है?’ सुपरस्टार की आलोचना के बीच एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीपदा ने तंज कसते हुए उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘एक बाबाजी जो भगवान का नाम लेकर रेपिस्ट बन सकता है, फिर भी भक्त इंडिया में उसे बार-बार पैरोल मिलती है, ताकि वोट पा सकें. लेकिन अगर कोई कुछ खा ले, तो बड़ी समस्या है.’

Ranbir Kapoor, Ramayana movie, Ranbir Kapoor lord ram, Ramayana casting, Ranbir Kapoor beef controversy, Chinmayi Sripaada, Lord Ram casting, Ramayana cast, Nitesh Tiwari Ramayana, ranbir as ram, ram rahim, yash as ravana, रणबीर कपूर विवाद, रणबीर कपूर राम रोल
(फोटो साभार:X)
ट्रोल्स को एक्ट्रेस का करारा जवाब
चिन्मयी के बयान पर एक यूजर सवाल उठाता है, ‘कैसे आप एक गलत चीज को दूसरी गलत चीज से तुलना करके सही ठहरा सकती हो?’ इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘अच्छा, आप कहना चाहते हैं कि खास रोल निभाने वाला शख्स उस रेपिस्ट जितना बुरा है, जो आपके बीच घूम-घूम कर वोट मांग रहा है. राम रहीम को आपके इलाके का सांसद होना चाहिए और वह निजी तौर पर आपके घर भी पहुंचे.’

Ranbir Kapoor, Ramayana movie, Ranbir Kapoor lord ram, Ramayana casting, Ranbir Kapoor beef controversy, Chinmayi Sripaada, Lord Ram casting, Ramayana cast, Nitesh Tiwari Ramayana, ranbir as ram, ram rahim, yash as ravana, रणबीर कपूर विवाद, रणबीर कपूर राम रोल
(फोटो साभार:X)

एक्ट्रेस के बयान पर छिड़ी बहस
चिन्मयी श्रीपदा के बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कई यूजर्स एक्ट्रेस के नैतिक बयान का सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि दूसरे जाति-धर्म के आधार पर बंटे हुए हैं और एक्टर के पुराने बयान को उछाल रहे हैं. ‘रामायणम्’ को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें रणबीर कपूर राम, तो यश रावण के रोल में हैं. साई पल्लवी को मां सीता का किरदार मिला है. सनी देओल भगवान हनुमान के रोल में दिखेंगे. लारा दत्ता केकैयी का किरदार निभा रही हैं, वहीं रकुल प्रीत सिंह को शूर्पणखा का रोल मिला है. काजल अग्रवाल मंदोदरी के रोल में हैं. फिल्म का पहला हिस्सा अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा 2027 की दिवाली पर आएगा. इसे नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

‘राम रहीम को पैरोल दिया…’, बीफ विवाद के बाद फंसे रणबीर पर एक्ट्रेस का बयान



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments