सीहोर जिले में अब मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में सीहोर तहसील में सर्वाधिक 42 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा श्यामपुर में 19.5, जावर में 1.4, इछावर में 23, भैरूंदा में 18, बुधनी में 14 और रेहटी में 19.4 मिमी वर्षा हुई, जबकि आष
.
बता दें कि, एक जून से अब तक जिले में 245.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (172.1 मिमी) से 73.2 मिमी अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिमी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार, एक जून से अब तक विभिन्न वर्षामापी केंद्रों में बुधनी में सर्वाधिक 385 मिमी, रेहटी में 354.4 मिमी, भैरूंदा में 271 मिमी, सीहोर में 242 मिमी, जावर में 235 मिमी, श्यामपुर में 217 मिमी, इछावर में 207.3 मिमी और आष्टा में 160 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एस. तोमर ने बताया –

वर्तमान में दो चक्रवात सक्रिय हैं और बादलों की घनत्व बढ़ने के कारण भारी बारिश की संभावना है।