Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशखेत के बाड़े में कटीले तार में लिपटा मिला शव: प्रयागराज...

खेत के बाड़े में कटीले तार में लिपटा मिला शव: प्रयागराज में एक दिन पहले घर से लापता हुआ था, पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर दर्ज होगा केस – Prayagraj (Allahabad) News


अजय कुमार| प्रयागराज6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान संदीप कुमार उर्फ अजय कुमार के रूप में हुई है। वह सैफखानपुर उर्फ चिल्हराय गांव का रहने वाला था। प

संदीप शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात भर घर नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश की। शनिवार सुबह करीब पौने 5 बजे ग्रामीणों ने खेत के बाड़े में उसका शव कटीली तार में लिपटा हुआ पाया।

मृतक के पिता लाल बहादुर ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था। उन्होंने बेटे की मौत के कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम की मांग की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत संघर्ष में हुई है या हादसे में। परिवार की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments