Monday, July 7, 2025
Homeदेशदिल्‍ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, पंजाब-हरियाणा के लिए आज का...

दिल्‍ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, पंजाब-हरियाणा के लिए आज का दिन भारी, IMD का अलर्ट


Aaj Ka Mausam LIVE: दक्षिण-पश्चिम मानसून तकरीबन पूरे देश में सक्रिय हो चुका है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बहिार, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड जैसे राज्‍यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार 6 जुलाई 2025 को पंजाब, हरियाणा के साथ ही दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्‍ली-एनसीआर में कमजोर पड़े मानसून के मजबूत होने के आसार बढ़े हैं. बता दें कि मौसम विभाग के लगातार पूर्वानुमानों के बावजूद दिल्‍ली में अभी तक जोरदार बारिश देखने को नहीं मिली है. अब आईएमडी ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

उत्तर भारत के मैदानी भागों में इस सप्ताहांत भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. 6 जुलाई 2025 (रविवार) को वर्षा की तीव्रता अपने चरम पर होने की बात कही गई है. हरियाणा, पंजाब के पूर्वी हिस्से, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग तथा पूर्वोत्तर राजस्थान के क्षेत्रों में खराब मौसम का असर प्रमुखता से देखने को मिलेगा. इस खराब मौसम की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी ट्रफ के बीच हो रही टकराव है. 6 जुलाई को उत्तर पंजाब और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बनने की संभावना है, जो मानसून ट्रफ को उत्तर की ओर खींचेगा. इन दोनों प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से रविवार को व्यापक वर्षा और गरज-चमक के साथ खराब मौसम की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसका असर अगले 48 घंटे तक बना रह सकता है. मतलब सोमवार 7 जुलाई तक बारिश का माहौल बना रहेगा.

तल्‍ख रहेंगे मौसम के तेवर

हरियाणा में व्यापक बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की संभावना है. इसके बाद पंजाब के मालवा क्षेत्र और उसके तराई क्षेत्रों में भी बिखरी बारिश होगी. पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सटे हुए भागों में भी मौसम का तेवर तल्‍ख रह सकता है. तेज बारिश, बिजली गिरना, तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है. ऐसे में निचले इलाकों में जलभराव और सड़कों के डूबने तक की बात कही गई है. जोखिम वाले प्रमुख स्थानों में पंजाब का पटियाला, लुधियाना, रोपड़, मोहाली, हरियाणा का चंडीगढ़, पंचकूला, करनाल, अंबाला, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, कैथल, जींद, झज्जर, पलवल औ दिल्ली/NCR का नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद शामिल है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, जयपुर, अलवर, धौलपुर में बाढ़ का खतरा है.

भारी बारिश का अनुमान

उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत में अगले 6-7 दिनों के दौरान और पूर्वी भारत में 7 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. श्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और उत्‍तर प्रदेश के पूर्वी हिस्‍सो में जोरदार बारिश होने की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 6 और 7 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

बारिश पर ताजा अपडेट -:



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments