Monday, July 7, 2025
Homeएजुकेशनरेलवे में ग्रुप 'सी' और 'डी' पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई करने...

रेलवे में ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई करने की क्या है योग्यता?


Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। ईस्टर्न रेलवे में  ग्रुप ‘सी'(लेवल 2) और ‘डी'(लेवल 1) पदों पर भर्ती निकाली गई है। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे। 

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या उससे पहले ही आवेदन कर दें। 

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 13 पदों को भरा जाएगा। इनमें 

  • लेवल 2 (ग्रुप सी) के लिए 3 पद
  • लेवल 1 (ग्रुप डी) के लिए 10 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • लेवल 2 (ग्रुप सी): किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/परिषद/संस्था आदि से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। 
  • लेवल 1 (ग्रुप डी): वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो और साथ ही एनसीवीटी द्वारा अनुमोदित आईटीआई/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) हो, आवेदन करने के पात्र हैं।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा में स्काउट्स और गाइड्स संगठन और इसकी गतिविधियों और लेवल-2 और लेवल-1 (7वीं सीपीसी) के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित 40 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (40 अंक) और 01 निबंध प्रकार का प्रश्न (20 अंक) शामिल होंगे। लिखित परीक्षा की अवधि 60 मिनट है।

परीक्षा शुल्क

आवेदन करने वाले UR पुरुष, ओबीसी-पुरुष और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है।

ये भी पढ़ें- ICAI Result 2025: क्या कल जारी होंगे आईसीएआई सीए मई 2025 के परिणाम? जानें कैसे चेक कर सकेंगे

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments