Monday, July 7, 2025
Homeदेशराज ठाकरे से सुलह के बाद उद्धव पर नई मुसीबत! बीजेपी नेता...

राज ठाकरे से सुलह के बाद उद्धव पर नई मुसीबत! बीजेपी नेता के दावे ने बढ़ाई हलचल


Last Updated:

Maharashtra Politics: ठाकरे परिवार दो दशक के बाद शनिवार 5 जुलाई 2025 को एक मंच पर दिखा था. उद्धव और राज ठाकरे की मिलन के एक दिन बाद अब भाजपा नेता के दावे ने हलचल मचा दी है.

उद्धव और राज ठाकरे तकरीबन दो दशक के बाद मंच पर एक साथ दिखे थे. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • बीजेपी नेता और फडणवीस के मंत्री ने उद्धव की पार्टी को लेकर किया बड़ा दावा
  • महाराष्‍ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का दावा- शिवसेना (UBT) के कई नेता संपर्क में
  • उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह के बाद भाजपा नेता का दावा
मुंबई. महाराष्‍ट्र की राजनीति और उससे भी बढ़कर ठाकरे परिवार के लिए 5 जुलाई का दिन काफी खास रहा. तकरीबन दो दशक के बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ एक मंच पर दिखे. दोनों भाइयों ने इसके साथ ही ऐलान भी कर दिया कि अब यह एकता टूटने वाली नहीं है. शिवसेना में उत्‍तराधिकारी के मुद्दे को लेकर यह अलगाव हुआ था. दोनों भाइयों के एक साथ आने के एक दिन बाद ही बीजेपी के नेता और महाराष्‍ट्र के एक मंत्री ने उद्धव की मुश्किलें बढ़ाने वाली कह दी है. उनके दावे से प्रदेश की राजनीति में हलचल से मची हुई है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार को दावा किया कि शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) के कई सांसद और विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्‍होंने दावा किया कि लोगों को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. महाजन ने आरोप लगाया कि ठाकरे ‘पलटी बहादुर’ हैं और राज्य में थ्री लैंग्‍वेज पॉलिसी को लागू करने पर विवाद के बीच उनका आचरण मैच्‍योर नहीं है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री (2019 में) बनने की चाह में अपने पिता (शिवसेना संस्थापक) बाल ठाकरे की विचारधारा से भटककर अपना राजनीतिक भविष्य बर्बाद कर लिया.

उद्धव गुट के कई नेता के संपर्क में होने का दावा

उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे ने लगभग दो दशकों में पहली बार मुंबई में एक रैली में मंच साझा किया, जिसके एक दिन बाद भाजपा नेता की यह टिप्पणी आई है. राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख हैं. राज और उद्धव ने यह कार्यक्रम भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार द्वारा राज्य के स्‍कूलों में पहली कक्षा से हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पेश करने के लिए पूर्व में जारी किए गए दो सरकारी प्रस्तावों (जीआर) को वापस लेने का फैसला किए जाने के बाद आयोजित किया. अब भाजपा नेता महाजन ने रविवार 6 जुलाई 2025 को दावा किया कि आज भी उद्धव ठाकरे समूह के कई विधायक और सांसद मेरे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपको मेरी बात पर यकीन नहीं है, तो आप जल्द ही खुद ही यह देख लेंगे.

उद्धव को बताया पलटी बहादुर

गिरीश महाजन ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में लोगों को बिलकुल भी भरोसा नहीं है. महाजन ने उद्धव ठाकरे को पलटी बहादुर बताते हुए दावा किया कि उनका आचरण अपरिपक्व है. भाजपा नेता ने कहा, ‘उन्होंने (उद्ध्‍व ठाकरे) मौजूदा सरकार का विरोध करने के लिए ही अपना रुख बदला है. आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर निगम चुनावों के नतीजे बताएंगे कि प्रत्येक नेता पर जनता का कितना भरोसा है.’ महाजन ने उद्धव ठाकरे पर अपने पिता बाल ठाकरे की विचारधारा को त्यागने का भी आरोप लगाया. भाजपा नेता ने दावा किया, ‘उन्होंने (2019 के राज्य विधानसभा चुनावों के बाद) शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस से हाथ मिलाने के लिए बालासाहेब के हिंदुत्व को दरकिनार कर दिया. मुख्यमंत्री बनने की चाहत में उन्होंने अपना राजनीतिक भविष्य बर्बाद कर लिया है.’

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homemaharashtra

राज ठाकरे से सुलह के बाद उद्धव पर नई मुसीबत! बीजेपी नेता के दावे ने बढ़ाई हलचल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments