Last Updated:
Maharashtra Politics: ठाकरे परिवार दो दशक के बाद शनिवार 5 जुलाई 2025 को एक मंच पर दिखा था. उद्धव और राज ठाकरे की मिलन के एक दिन बाद अब भाजपा नेता के दावे ने हलचल मचा दी है.
उद्धव और राज ठाकरे तकरीबन दो दशक के बाद मंच पर एक साथ दिखे थे. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
- बीजेपी नेता और फडणवीस के मंत्री ने उद्धव की पार्टी को लेकर किया बड़ा दावा
- महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का दावा- शिवसेना (UBT) के कई नेता संपर्क में
- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह के बाद भाजपा नेता का दावा
उद्धव गुट के कई नेता के संपर्क में होने का दावा
उद्धव को बताया पलटी बहादुर
गिरीश महाजन ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में लोगों को बिलकुल भी भरोसा नहीं है. महाजन ने उद्धव ठाकरे को पलटी बहादुर बताते हुए दावा किया कि उनका आचरण अपरिपक्व है. भाजपा नेता ने कहा, ‘उन्होंने (उद्ध्व ठाकरे) मौजूदा सरकार का विरोध करने के लिए ही अपना रुख बदला है. आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर निगम चुनावों के नतीजे बताएंगे कि प्रत्येक नेता पर जनता का कितना भरोसा है.’ महाजन ने उद्धव ठाकरे पर अपने पिता बाल ठाकरे की विचारधारा को त्यागने का भी आरोप लगाया. भाजपा नेता ने दावा किया, ‘उन्होंने (2019 के राज्य विधानसभा चुनावों के बाद) शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस से हाथ मिलाने के लिए बालासाहेब के हिंदुत्व को दरकिनार कर दिया. मुख्यमंत्री बनने की चाहत में उन्होंने अपना राजनीतिक भविष्य बर्बाद कर लिया है.’

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें