Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशधार में बारिश से तालाबों में दो फीट बढ़ा पानी: पिछले...

धार में बारिश से तालाबों में दो फीट बढ़ा पानी: पिछले साल से 3.94 इंच ज्यादा बारिश रिकॉर्ड; CMO बोले- समय पर होनी चाहिए सप्लाई – Dhar News



धार के नटनागर और सीतापाट तालाब में करीब 2 फीट जलस्तर बढ़ा है।

धार में पिछले दस दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से तालाबों और नदियों का जलस्तर दो फीट तक बढ़ गया है। इस बारिश से पेयजल संकट से जूझ रहे शहरवासियों को भी कुछ राहत मिली है।

.

हालांकि, जल स्रोतों में पर्याप्त पानी होने के बावजूद नगर में जल वितरण व्यवस्था अनियमित बनी हुई है। इस कारण नागरिकों की परेशानी अभी भी जारी है। तालाबों में और ज्यादा पानी भरने के लिए तेज बारिश की आवश्यकता है।

पिछले साल से 3.94 इंच गिरा ज्यादा पानी दरअसल धार में करीब 10 दिन से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। अब तक शहर में 285 मिमी(11.22 इंच) पानी गिर चूका है। जबकि पिछले साल इस समय तक 185.8 मिमी(7.31 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी। इस तरह 100.2 मिमी(3.94 इंच) ज्यादा पानी गिरने से शहरवासियों को राहत मिली है।

तालाबों में 2 फीट तक बढ़ा जलस्तर धार के पेयजल आपूर्ति के प्रमुख नटनागरा और सीतापाट तालाबों में पानी की आवक शुरू हो चुकी है। नटनागर और सीतापाट तालाब में करीब 2 फीट जलस्तर बढ़ा है। जो आगामी दो महीनों तक शहरवासियों की प्यास बुझाने में सहायक सिद्ध होगी।

शहर में रोजाना 1 करोड़ लीटर पानी की होती है खपत वहीं, दिलावरा नदी में चार माह के उपयोग योग्य पानी का भंडारण हो चुका है। धार शहर में हर रोज लगभग 1 करोड़ लीटर पानी की खपत होती है। गर्मियों में अक्सर पेयजल संकट गहराता है। लेकिन इस साल मई-जून में तीव्र गर्मी न पड़ने के कारण पानी को लेकर कुछ राहत बनी रही।

समय पर जल वितरण न होने का आरोप नगरपालिका का दावा है कि वर्तमान में पर्याप्त जल भंडारण होने से अगले चार महीनों तक पानी की समस्या नहीं होगी। हालांकि तालाबों में पानी उपलब्ध होने के बावजूद शहर में जल वितरण समय पर नहीं हो रहा है। वर्तमान स्थिति ये है कि नागरिकों को हर पांचवें दिन पानी मिल रहा है, जबकि व्यवस्था के अनुसार एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाना चाहिए। इसके पीछे नगर पालिका का तर्क है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण समय पर टंकी नहीं भर पा रही है, जिससे जल वितरण प्रभावित हो रहा है। नगर पालिका कार्यालय में सीएमओ द्वारा जल शाखा के कर्मचारियों को फोन पर निर्देष दिए कि वितरण की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो सके।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments