Monday, July 7, 2025
Homeखेलजो शुभमन गिल नहीं कर पाए, वो इस प्लेयर ने कर दिखाया;...

जो शुभमन गिल नहीं कर पाए, वो इस प्लेयर ने कर दिखाया; कप्तानी डेब्यू में लिखा नया इतिहास


Wiaan Mulder Double Century Test Captain Debut: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में अपना कप्तानी डेब्यू किया था. अपने कप्तानी डेब्यू में शुभमन गिल एक ऐतिहासिक कीर्तिमान रचने से चूक गए थे, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने नया इतिहास लिख दिया है. मुल्डर जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

वियान मुल्डर को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका का कप्तान नियुक्त किया गया था. वो अपने कप्तानी डेब्यू में नंबर-3 पर बैटिंग करने आए, जहां उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया है. वो टेस्ट कप्तानी डेब्यू में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग ने 1968 में भारत के खिलाफ ऐसा किया था. उनके बाद साल 2005 में वेस्टइंडीज के शिवनारायन चंद्रपॉल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था. अब वियान मुल्डर ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

वियान मुल्डर पेशे से ऑलराउंडर हैं, लेकिन सिर्फ 214 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर उन्होंने खुद को एक विश्व-स्तरीय बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है. मुल्डर इस मैच में तब बैटिंग करने आए जब दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 11 के स्कोर पर टोनी डी जॉर्जी का विकेट गंवा दिया था. उनकी टीम ने दूसरा विकेट 24 रन पर गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद मुल्डर ने डेविड बेडिंगहम के साथ मिलकर 184 रनों की विशालकाय साझेदारी रच डाली.

याद दिला दें कि कुछ दिन पूर्व शुभमन गिल ने बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान अपना डेब्यू किया था. अपने कप्तानी डेब्यू में उन्होंने 147 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वो 200 रन बनाने की उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सके थे. 

सीरीज पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे पर 328 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं इस लेख को लिखे जाने तक दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करने आई जिसमें वो पहली पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:

दिग्गज के बेटे को ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, किसी ने पूछा तक नहीं; जानें किसकी हो रही बात



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments