Agency:एजेंसियां
Last Updated:
BRICS Summit 2025: ब्रिक्स समिट के घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई. आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने और दोहरे मापदंड न अपनाने की बात दोहराई गई.
हालांकि पूरे घोषणापत्र में ‘पाकिस्तान’ शब्द का सीधे तौर पर कहीं उल्लेख नहीं है. (फोटो AP)
हाइलाइट्स
- ब्रिक्स ने पहलगाम हमले को बताया ‘अपराध’, भारत की मांग को मिला समर्थन
- आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ और दोहरे मापदंड न अपनाने का संकल्प
- आतंकी फंडिंग और पनाहगाहों पर चिंता, जानकार बोले– पाकिस्तान को चेतावनी
हालांकि पूरे घोषणापत्र में ‘पाकिस्तान’ शब्द का सीधे तौर पर कहीं उल्लेख नहीं है, लेकिन “सीमा-पार आतंकवादियों की आवाजाही”, “सुरक्षित पनाहगाह” और “आतंक के लिए वित्तीय सहयोग” जैसे शब्दों का प्रयोग यह स्पष्ट करता है कि इशारा पाकिस्तान की ओर ही है. यह भारत के लिए राजनयिक बढ़त है जिसने वैश्विक मंच पर बिना टकराव के आतंक के स्रोत की ओर ध्यान खींचा है.
ब्रिक्स देशों ने यह भी जोर दिया कि आतंकवाद से लड़ने की प्राथमिक जिम्मेदारी राष्ट्रों की है, लेकिन यह कार्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून, शरणार्थी कानून और मानवीय कानून के तहत होना चाहिए. उन्होंने UN द्वारा सूचीबद्ध आतंकियों और संगठनों के खिलाफ ठोस व समन्वित कार्रवाई की अपील भी की.
आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मिलेगा नया आधार
घोषणापत्र में ब्रिक्स आतंकवाद-रोधी कार्य समूह (CTWG) और इसके 5 उप-समूहों की गतिविधियों की सराहना की गई है, जो संगठन की रणनीति और कार्य योजना के तहत काम कर रहे हैं. इसके साथ ही “अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन” को जल्द अंतिम रूप देने की मांग की गई है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें