Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारआकाशदीप ने इंग्लैंड के 10 विकेट लेकर जीत हासिल की: चेतन...

आकाशदीप ने इंग्लैंड के 10 विकेट लेकर जीत हासिल की: चेतन शर्मा के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने, 38 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की – Sasaram News



रोहतास के बड्डी गांव के आकाशदीप ने इंग्लैंड में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने एक ही टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

.

आकाशदीप, चेतन शर्मा के बाद इंग्लैंड में यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

दूसरी पारी में 6 विकेट झटके

दूसरे टेस्ट में भारत की वापसी कराते हुए आकाशदीप ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। तेज हवा और स्विंग की मदद से उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी गेंदबाजी में गति, स्विंग और लाइन-लेंथ का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला।

चेतन शर्मा के 38 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

आकाशदीप ने इंग्लैंड में टेस्ट में 10 विकेट लेकर चेतन शर्मा के 1986 के रिकॉर्ड की यादें ताजा कर दी। चेतन शर्मा ने बर्मिंघम में 188 रन देकर 10 विकेट लिए थे। अब आकाशदीप ने भी यह मुकाम हासिल कर भारत को टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी दिलाई।

गांव में खुशी की लहर, लोगों ने बांटे मिठाई

रोहतास के बड्डी गांव में जश्न का माहौल है। गांववालों ने आकाशदीप की इस उपलब्धि पर ढोल-नगाड़े बजाकर और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। उनके परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि ‘आज गांव का नाम रोशन हुआ है। आकाशदीप हमारे लिए प्रेरणा हैं।’

भारतीय क्रिकेट को मिला नया स्विंग मास्टर

इंग्लैंड की तेज हवा और पिच से मिल रही मदद का आकाशदीप ने बखूबी फायदा उठाया। विशेषज्ञों का मानना है कि उनमें भविष्य के स्टार गेंदबाज बनने की पूरी क्षमता है। उनके प्रदर्शन से भारत को विदेशों में टेस्ट मैच जीतने की नई उम्मीद मिल गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments