Monday, July 7, 2025
Homeदेशमुहर्रम जुलूस में कई जगह हिंसा, बिहार के वोटर लिस्ट विवाद पर...

मुहर्रम जुलूस में कई जगह हिंसा, बिहार के वोटर लिस्ट विवाद पर आज सुप्रीम सुनवाई


रियाद से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

रियाद से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI926 को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा. वहीं फ्लाइट में सवार यात्रियों का आरोप है कि उन्हें अब जयपुर से बस के जरिए दिल्ली भेजा जा रहा है, जिससे काफी असुविधा हो रही है.

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मुहर्रम जुलूस में हिंसा

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया. मुजफ्फरनगर में जुलूस मार्ग में आने वाले एक हनुमान मंदिर को लाल कपड़े से ढकने पर बवाल मच गया.

प्रतापगढ़ में राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने मोहर्रम के दिन भंडारा नहीं होने को लेकर प्रशासन और विशेष समुदाय पर नाराजगी जताई और हाउस अरेस्ट में रखे जाने का आरोप लगाया.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में जब ताजिया जुलूस तय रूट से अलग होकर अन्य मार्ग पर बढ़ा तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे अफरातफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

बिहार में मुहर्रम पर ताजिया जुलूस के दौरान कई जिलों में भारी बवाल

बिहार के कटिहार जिले में महावीर मंदिर चौक के पास ताजिया जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. वहीं दरभंगा में हालात और भी चिंताजनक हो गए जब लहेरियासराय थाना में तैनात एएसआई अमित कुमार को एक युवक ने चाकू मार दिया. आरोपी मो. रब्बानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा में ही दो समुदायों के छह युवकों पर हमला किया गया और ताजिया मिलान के दौरान दो गांवों ख़िरमा और जलवाड़ा के लोग आपस में भिड़ गए, एक-दूसरे के ताजिए तोड़े गए और जमकर पत्थरबाजी हुई.

अररिया जिले के फारबिसगंज में दो अखाड़ों के बीच विवाद हुआ, जिसमें सड़क पर पत्थरबाजी की गई. वहीं समस्तीपुर के मारवाड़ी बाजार में उपद्रवियों ने पूजा सामग्री की दुकानों पर हमला किया और तोड़फोड़ की.

गोपालगंज में दो गांवों के बीच रास्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे, वहीं एक दूसरी घटना में दो जुलूस आमने-सामने आ गए जिसमें सात लोग घायल हो गए.

मोतिहारी में दो समुदायों की हिंसक भिड़ंत में अजय यादव नाम के युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. वैशाली में बस की टक्कर से दो लोग घायल हो गए, जिसके बाद भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया.

भागलपुर में अखाड़ा जुलूस के दौरान दो पक्ष भिड़ गए, गोली चलने और लाठी-डंडे चलने की भी पुष्टि हुई है. वहीं छपरा में एक युवक करतब दिखाते हुए आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments