प्रतीकात्मक फोटो
आईसीएआई सीए मई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदावारों के लिए एक शानदार खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए मई फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा रिजल्ट को आज यानी 6 मई को घोषितकर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। अपने परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
ICAI Result: कैसे करें चेक
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इतना करते ही आपका परिणाम खुल जाएगा।
- अब अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने परिणाम का एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि पहले आईसीएआई सीए फाउंडेशन के नतीजे शाम 5 बजे और सीए इंटर और फाइनल के नतीजे दोपहर 2 बजे घोषित होने वाले थे। हालांकि, तीनों लेवल के नतीजे आज सुबह 9 बजे के आसपास घोषित कर दिए गए।
कब हुई थी परीक्षा
ICAI सीए मई 2025 परीक्षाओं का आयोजन 2 मई से 14 मई तक किया गया था। सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं के ग्रुप 1 का आयोजन 3, 5 और 7 मई को किया गया, जबकि ग्रुप 2 का आयोजन 9, 11 और 14 मई को किया गया था। वहीं, सीए फाइनल परीक्षा के ग्रुप 1 के पेपर 2, 4 और 6 मई को आयोजित किए गए थे और ग्रुप 2 की परीक्षाओं का आयोजन 8, 10 और 13 मई को किया गया था।