प्रतीकात्मक फोटो
यूपीएससी एनडीए और एनए II, सीडीएस II परीक्षा 2025 के आवेदन में सुधार करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी 7 जुलाई 2025 से इच्छुक उम्मीदवार अपने यूपीएससी एनडीए और एनए II, सीडीएस II परीक्षा 2025 के आवेदन में सुधार/संशोधन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन में 9 जुलाई 2025 तक (रात 11.59 तक) करेक्शन कर सकेंगे, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही संशोधन कर दें।
कैसे करें करेक्शन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर, लॉगिन सेक्शन पर जाएं।
- उम्मीदवार लॉग इन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
- इसके बाद कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म पर जाएं।
- अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में आवश्यक संशोधन/सुधार करें।
- आवेदन फॉर्म की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और सबमिट करें।
- इसके बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “संघ लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों के लिए एनडीए और एनए परीक्षा- II, 2025 और सीडीएस परीक्षा- II, 2025 के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में अपनी गलतियों को सुधारने के लिए एक बार के उपाय के रूप में, तीन दिनों यानी 07.07.2025 (सुबह 10:00 बजे) से 09.07.2025 (रात 11:59 बजे) तक “सुधार विंडो” खोलने का फैसला किया है। सुधार विंडो उम्मीदवारों के लिए अपने विवरण को संपादित करने और ‘सामान्य आवेदन पत्र’ और ‘परीक्षा आवेदन पत्र’ में आवश्यक सुधार करने का एक अवसर होगा।”