Monday, July 7, 2025
Homeखेलवियान मुल्डर ने जानबूझकर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा के 400 का रिकॉर्ड?...

वियान मुल्डर ने जानबूझकर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा के 400 का रिकॉर्ड? नाबाद 367 रन पर घोषित की पारी


Highest Test Individual Score Brian Lara: किसी एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पिछले 21 सालों से ब्रायन लारा के नाम है. उसके बाद कई खिलाड़ियों ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ पाने में असफल रहा. दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी टीम ने पारी घोषित कर दी. बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अफ्रीका ने 626 रन बनाए.

जानबूझकर नहीं तोड़ा रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 626 रन बना चुकी थी. वियान मुल्डर 367 रन बना चुके थे और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए उन्हें 33 रनों की आवश्यकता थी. मगर लंच के बाद अफ्रीकी टीम दोबारा खेलने ही नहीं आई क्योंकि उसने 626 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी. वियान मुल्डर दूसरे टेस्ट मैच में लंच के समय तक 367 रन बना चुके थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने मुल्डर को 400 पूरे करने का मौका नहीं दिया.

वियान मुल्डर दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं, इसलिए पारी घोषित करना उन्हीं के हाथों में था. मगर उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने से 33 रन पहले ही पारी घोषित कर दी. वो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी जरूर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में हाशिम आमला का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने एक पारी में 311 रन बनाए हैं.

यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तिहरा शतक है, मुल्डर ने 297 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की. सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 278 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी.

यह भी पढ़ें:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के प्यार में हैं भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या? जानें रिलेशनशिप की खबरों की सच्चाई



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments