Last Updated:
निपाह वायरस से संक्रमित मरीज की हालत गंभीर है. (पीटीआई)
जॉर्ज ने पलक्कड़ मेडिकल कॉलेज में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि मानक प्रक्रिया के अनुसार, महिला को ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ उपचार दिया गया है, जिसकी दूसरी खुराक सोमवार सुबह दी गई. बैठक के बाद मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पलक्कड़ में निपाह का यह पहला मामला है. मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन उसे सभी संभव इलाज उपलब्ध कराए जा रहे हैं.’’
उन्होंने बताया कि इनमें से 52 को उच्च जोखिम और 48 को कम जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया है. मंत्री ने बताया कि अब तक जिले में जांचे गए सभी पांच नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को मंजेरी मेडिकल कॉलेज में चार और नमूनों की जांच की जाएगी.
मरीज के घर के आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे को नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, जहां जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मंत्री ने इस महामारी के संबंध में गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस प्रमुख और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें