Last Updated:
बेसन का हलवा झटपट बनने वाला और स्वादिष्ट ऑप्शन है. बचा हुआ हलवा से बेसन की बर्फी भी बनाई जा सकती है. यह तरीका स्मार्ट और स्वादिष्ट है, जिससे खाने की बर्बादी भी रुकती है.
बेसन से बनाएं टेस्टी डिश.
हाइलाइट्स
- बेसन का हलवा झटपट और स्वादिष्ट ऑप्शन है.
- बचा हुआ हलवा से बेसन की बर्फी भी बनाई जा सकती है.
- यह तरीका स्मार्ट और खाने की बर्बादी रोकता है.
बेसन का हलवा बनाने के लिए जरूरी सामग्री
बेसन – 1 कप
घी – ½ कप
चीनी – ¾ कप
पानी – 1 कप
इलायची पाउडर – ½ चम्मच
बारीक कटे ड्रायफ्रूट्स – 2-3 चम्मच (काजू, बादाम, पिस्ता)
सबसे पहले एक कड़ाही में घी गरम करें. जब घी पिघल जाए, उसमें बेसन डालें और धीमी आंच पर भूनना शुरू करें. बेसन को लगातार चलाते रहें ताकि वह नीचे से जले नहीं. कुछ देर बाद जब बेसन से अच्छी खुशबू आने लगे और उसका रंग हल्का सुनहरा हो जाए, तब समझिए कि बेसन अच्छे से भुन चुका है.
अब दूसरी ओर, एक छोटे भगोने में पानी और चीनी डालकर एक तार की चाशनी बना लें. इस चाशनी को अब भूने हुए बेसन में धीरे-धीरे डालते जाएं और अच्छे से मिलाएं. ध्यान रखें कि चाशनी डालते समय मिश्रण में कोई गांठ न पड़े. इसमें इलायची पाउडर और ड्रायफ्रूट्स भी डाल दें. 2-3 मिनट और पकाएं जब तक कि हलवा अच्छे से गाढ़ा न हो जाए. लीजिए, गरमा गरम बेसन का हलवा तैयार है.
अगर हलवा बच जाए या आप जानबूझकर थोड़ा ज़्यादा बना लें, तो उसी से बर्फी बनाना बेहद आसान है. इसके लिए हलवे को थोड़ा और धीमी आंच पर पकाएं ताकि उसका पानी पूरी तरह सूख जाए और मिश्रण थोड़ा कड़ा हो जाए. जब यह मिश्रण कड़ाही के किनारे छोड़ने लगे, तब एक ग्रीस की हुई थाली या ट्रे में फैला दें.
ऊपर से कटे हुए ड्रायफ्रूट्स से गार्निश करें और आधे घंटे के लिए ठंडा होने दें. ठंडा होने पर चाकू की मदद से मनचाहे आकार में काट लें. लीजिए, तैयार है स्वादिष्ट बेसन की बर्फी. यह रेसिपी उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो समय की कमी के बावजूद कुछ खास बनाना चाहते हैं. साथ ही यह तरीका खाने की बर्बादी को भी रोकता है और दो अलग-अलग स्वाद भी देता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें