Last Updated:
सलमान खान की नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. सलमान की नई तस्वीर ने फैंस को दीवाना बना दिया है. फिल्म की शूटिंग अगस्त में लद्दाख, मुंबई और कश्मीर में होगी.
सलमान खान का नया लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @beingsalman)
हाइलाइट्स
- सलमान खान की नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ.
- सलमान की नई तस्वीर ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
- फिल्म की शूटिंग अगस्त में लद्दाख, मुंबई और कश्मीर में होगी.
मुंबई. सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल में उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्ट शेयर किया था. फैंस इस मोशन पोस्टर को देख फिल्म के लिए अपनी एक्साइमेंट दिखा ही रहे थे कि सलमान ने अपनी एक नई तस्वीर शेयर कर हलचल मचा दी है. सलमान की नई तस्वीर में उनका लुक देखकर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. हर कोई भाईजान का दीवाना हो गया है. इस तस्वीर में सलमान ने ग्रे जैकेट पहनी है, जिसमें मेटैलिक बटन लगे हैं.
सलमान खान की इस पोस्ट पर कई लोगों ने फायरल और दिल वाले इमोजी कमेंट्स कर उनके रग्ड लुक की तारीफ की. सलमान का यह पोस्ट ‘बैटल ऑफ गलवान‘ के मोशन पोस्टर के अनवील करने के कुछ दिनों बाद आई है. फिल्म के मोशन पोस्टर में सलमान का इंटेंस लुक देखने को मिल था, जिसे ऑनलाइन खूब सराहा जा रहा है. अब फैंस फिल्म से जुड़ी अगली अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें