Tuesday, July 8, 2025
Homeबॉलीवुड'द बैटल ऑफ गलवान' पोस्टर के बाद सलमान खान की एक और...

‘द बैटल ऑफ गलवान’ पोस्टर के बाद सलमान खान की एक और पोस्ट, नए लुक में ढाया कहर, लोग बोले- ‘पुराने भाईजान…’


Last Updated:

सलमान खान की नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. सलमान की नई तस्वीर ने फैंस को दीवाना बना दिया है. फिल्म की शूटिंग अगस्त में लद्दाख, मुंबई और कश्मीर में होगी.

सलमान खान का नया लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @beingsalman)

हाइलाइट्स

  • सलमान खान की नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ.
  • सलमान की नई तस्वीर ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
  • फिल्म की शूटिंग अगस्त में लद्दाख, मुंबई और कश्मीर में होगी.

मुंबई. सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल में उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्ट शेयर किया था. फैंस इस मोशन पोस्टर को देख फिल्म के लिए अपनी एक्साइमेंट दिखा ही रहे थे कि सलमान ने अपनी एक नई तस्वीर शेयर कर हलचल मचा दी है. सलमान की नई तस्वीर में उनका लुक देखकर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. हर कोई भाईजान का दीवाना हो गया है. इस तस्वीर में सलमान ने ग्रे जैकेट पहनी है, जिसमें मेटैलिक बटन लगे हैं.

इस तस्वीर में सलमान खान ने जैकेट को थोड़ा खोला हुआ है और अपनी मस्कुलर चेस्ट को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. उन्होंने अपने लुक इसे काले चश्मे कंप्लीट किया. सलमान अपने इस लुक से फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा रहे हैं. सलमान की इस पर मिनटों में कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा, “हैंडसमनेस की मिसाल.” जबकि दूसरे ने लिखा, “पुराने भाईजान वापस आ गए हैं.”

सलमान खान की इस पोस्ट पर कई लोगों ने फायरल और दिल वाले इमोजी कमेंट्स कर उनके रग्ड लुक की तारीफ की. सलमान का यह पोस्ट बैटल ऑफ गलवान के मोशन पोस्टर के अनवील करने के कुछ दिनों बाद आई है. फिल्म के मोशन पोस्टर में सलमान का इंटेंस लुक देखने को मिल था, जिसे ऑनलाइन खूब सराहा जा रहा है. अब फैंस फिल्म से जुड़ी अगली अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग इस अगस्त में शुरू होगी. एक सूत्र ने बताया कि फिल्म का पहला शेड्यूल लद्दाख में शूट किया जाएगा, इसके बाद मुंबई और कश्मीर में.बैटल ऑफ गलवान जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर बेस्ड है. यह लड़ाई बिना हथियारों के हुआ था. दोनों देशों के बीच मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के कारण हथियारों का उपयोग नहीं किया गया था. भारतीय सैनिकों संख्या में कम और औजारों की कमी के बावजूद, पूरी हिम्मत और हाथ से बनाए औजारों से लड़े थे.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

‘द बैटल ऑफ गलवान’ पोस्टर के बाद सलमान खान की एक और पोस्ट, नए लुक में ढाया कहर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments