Tuesday, July 8, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशनलकेश्वर पर पिकनिक मनाने गए युवक की मौत: झरने में सेल्फी...

नलकेश्वर पर पिकनिक मनाने गए युवक की मौत: झरने में सेल्फी लेते वक्त फिसला पैर, कुंड में पत्थर पर पड़ा सिर – Gwalior News


ग्वालियर में तिघरा स्थित नलकेश्वर के झरने में नहाते समय सेल्फी लेने में एक युवक का पैर फिसल गया। झरने से फिसलकर युवक कुंड में पत्थर पर आकर गिर गया। सिर में चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार शाम नलकेश्वर महादेव की है। घटना के समय उसके

.

घटना का पता चलते ही तिघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

पैर फिसला और पत्थर पर जा गिरा शहर के गुढ़ा गुढ़ी का नाका निवासी 24 वर्षीय शाहिद खान पुत्र नासिर खान सोमवार दोपहर को अपने चचेरे भाई सद्दाम, दोस्त साहिल और अल्ताफ के साथ नलकेश्वर महादेव के झरने पर पिकनिक मनाने के लिए गया था। शाहिद व उसके तीनों दोस्त झरने के नीचे नहाने लगे। शाहिद झरने के पास मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह नीचे कुंड में पत्थर की चट्‌टान पर आकर गिरा।

घटना के समय शाहिद के तीनों दोस्त भी अपने-अपने वीडियो बना रहे थे। जब उन्होंने शाहिद के चट्टान पर गिरने की आवाज सुनी तो तत्काल वहां पहुंचे। शाहिद चट्‌टान पर गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तिघरा थाना पुलिस स्पॉट पर पहुंची और घायल को निगरानी में लेकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गिरते वक्त सेल्फी ले रहा था युवक घटना के समय शाहीद सेल्फी ले रहा था। पैर फिसलने के बाद गिरते समय उसका मोबाइल भी गिरा है। पुलिस उसके मोबाइल की तलाश रही है, जिससे घटना के संबंध में कोई वीडियो मिल सके। पुलिस मृतक के चचेरे भाई व दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है कि हादसे के समय वह उससे कितनी दूर थे और किसी के मोबाइल में घटना रिकॉर्ड हुई है या नहीं।

तिघरा थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया ​​​​​​-

नलकेश्वर के झरने में नहाते समय सेल्फी लेते हुए एक युवक झरने के साथ नीचे कुंड मे गिरा था। सिर पत्थर पर लगने से उसकी मौत हो गई। उसके साथ तीन अन्य दोस्त भी थे। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments