Tuesday, July 8, 2025
Homeलाइफस्टाइलवॉटर फास्टिंग क्या होती है? जानें क्यों कई दिनों तक सिर्फ पानी...

वॉटर फास्टिंग क्या होती है? जानें क्यों कई दिनों तक सिर्फ पानी पर जिंदा रहते हैं लोग


आजकल वजन कम करने और हेल्दी रहने के लिए लोग कई अलग-अलग तरह के डाइट ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं. इन्हीं में से एक वॉटर फास्टिंग है, जिसमें व्यक्ति एक तय समय तक केवल अपनी ही पीता है और बाकी किसी भी चीज का सेवन नहीं करता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर 24 घंटे के वॉटर फास्ट को लेकर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि 24 घंटे वॉटर फास्टिंग से न केवल वजन घटता है बल्कि सेहत और इन्सुलिन सेंसटिविटी भी बेहतर होती है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि वॉटर फास्टिंग क्या होती हैं और क्यों दिन भर लोग बिना कुछ खाए पिए रहते हैं.

क्या होती है वॉटर फास्टिंग

वॉटर फास्टिंग का मतलब होता है 24 घंटे या उससे ज्यादा समय तक सिर्फ पानी पीना और कोई भी खाना या अन्य ड्रिंक ना लेना. कुछ लोग इसे धार्मिक कारणाें  से भी करते हैं. इसके अलावा कई लोग वजन घटाने के लिए और कुछ लोग इसे शरीर से टॉक्सिन्स निकालने के लिए फॉलो करते हैं. 

क्यों करते हैं लोग वॉटर फास्टिंग

लोग कई कारणों की वजह से वॉटर फास्टिंग करते हैं. कई लोग वजन घटाने के लिए वॉटर फास्टिंग करते हैं. दरअसल वॉटर फास्टिंग में कैलोरी इनटेक कम होने की वजह से वजन में तेजी से गिरावट आती है. इसके अलावा गट हेल्थ सुधारने के लिए भी लोग वॉटर फास्टिंग करते हैं. वॉटर फास्टिंग आंत की स्टेम सेल्स को रीजेनरेट करने में मदद करता है. जिससे गैस कब्ज या लीक गट की समस्याएं दूर हो सकती हैं.

वहीं इन्सुलिन लेवल को कंट्रोल करने के लिए भी लोग वॉटर फास्टिंग करते हैं, इसमें लंबे टाइम तक खाने से दूरी इंसुलिन को कम करता है जिससे फेट बर्निंग आसान हो जाती है. इनके अलावा कुछ लोग मानते हैं कि वॉटर फास्टिंग से शरीर में फैले विषैला तत्व बाहर निकल जाते हैं. जिसके कारण भी लोग डिटॉक्स रहने के लिए वॉटर फास्टिंग करते हैं.

एक्सपर्ट क्या कहते हैं

कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 24 घंटे का वॉटर फास्ट हफ्ते में एक बार करने से कैलोरी डेफिसिट और मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है. इससे ऑटोफैगी यानी कोशिकाओं की मरम्मत की प्रक्रिया भी सक्रिय होती है. हालांकि इसके साथ ही एक्सपर्ट चेतावनी भी देते हैं कि यह फास्टिंग हर किसी के लिए नहीं होती है.  कम ब्लड प्रेशर मेटाबॉलिक डिसऑर्डर या ज्यादा भूख लगने पर बिंज ईटिंग करने वालों को इससे बचना चाहिए.

वॉटर फास्टिंग के खतरे

वैसे तो वॉटर फास्टिंग हमारी सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है. लेकिन इसके कुछ खतरे भी हो सकते हैं. जैसे वॉटर फास्टिंग करने से डिहाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट डिसबैलेंस हो सकता है. इसके अलावा शरीर में कमजोरी, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन और मांसपेशियों को भी नुकसान पहुंच सकता है. वहीं कई लोगों का वॉटर फास्टिंग करने से ब्लड प्रेशर गिर सकता है.

वॉटर फास्टिंग करने से पहले इन बातों पर दें ध्यान

वॉटर फास्टिंग करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर ले सकते हैं. वहीं 24 घंटे से ज्यादा का फास्ट केवल किसी एक्सपर्ट की निगरानी में ही करना ज्यादा बेहतर माना जाता है. फास्ट के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव को नजरअंदाज नहीं चाहिए. वहीं सिर्फ वॉटर फास्टिंग को  ही वेट लॉस करने का एकमात्र समाधान नहीं समझना चाहिए.

ये भी पढ़ें- इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए अंडा पराठा, वरना हो जाएगी इतनी दिक्कत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments