Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशडॉक्टर की लापरवाही से बच्चे के बाल झड़े,आंखों में समस्या: ग्वालियर...

डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे के बाल झड़े,आंखों में समस्या: ग्वालियर में पिता-पुत्र ने कलेक्टर से मांगी मदद, CMHO की टीम जांच में जुटी – Gwalior News



ग्वालियर में एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। घासमंडी के रहने वाले मोनू राठौर ने अपने 9 वर्षीय बेटे यशवर्धन के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

.

मामला साल 2019 का है, जब मोनू अपने बेटे को बालों की कम ग्रोथ की समस्या के लिए शिन्दे की छावनी स्थित डॉ. कुलदीप सक्सेना के पास ले गए। 2023 तक चले इलाज में बच्चे की स्थिति और बिगड़ गई। बालों की ग्रोथ बढ़ने की बजाय वे पूरी तरह झड़ गए। साथ ही उसकी आंखों में दर्द और धुंधलापन भी शुरू हो गया।

आंखों के विशेषज्ञ ने बताया कि यह किसी दवा के अधिक मात्रा में दिए जाने का साइड इफेक्ट हो सकता है। 2024 में जब डॉ. सक्सेना से फिर संपर्क किया गया, तो उन्होंने दवाई बदल दी। लेकिन बच्चे की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

जनसुनवाई में पिता ने डॉक्टर की फोटो पर माला चढ़ाकर विरोध जताया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए CMHO की टीम को जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments