Monday, July 21, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशदहेज में दिए 2.51 लाख रुपए वापस नहीं किए: होने वाले...

दहेज में दिए 2.51 लाख रुपए वापस नहीं किए: होने वाले दामाद की मौत के बाद परिवार ने रुपए देने से किया इनकार, धमकी भी दी – Pilibhit News


पीलीभीत3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत के गजरौला कलां निवासी श्यामाचरन ने अपनी पुत्री क्षमता देवी की शादी जादोपुर निवासी ओमपाल से तय की थी। फरवरी 2024 में लड़के पक्ष ने 6 लाख रुपए दहेज की मांग की थी। श्यामाचरन ने 19 फरवरी को रोक समारोह में ओमपाल के पिता द्वारिका प्रसाद को 2.51 लाख रुपए नगद दिए थे। इसके बाद लड़के के पिता ने 3.49 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर दी। इस कारण शादी टल गई।

मामले की जांच की जा रही

13 अप्रैल 2024 को ओमपाल की छत से गिरकर मृत्यु हो गई। श्यामाचरन ने दहेज में दिए गए रुपये वापस मांगे। द्वारिका प्रसाद ने पंचायत में रुपये लौटाने का वादा किया, लेकिन बाद में टाल मटोल करने लगे। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रुपये वापस नहीं किए गए।

श्यामाचरन का आरोप है कि जब वह रुपये मांगने जाते हैं, तो द्वारिका प्रसाद, उनके भाई वेद प्रकाश और साला महेंद्र कुमार जान से मारने की धमकी देते हैं। गजरौला पुलिस ने श्यामाचरन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना अध्यक्ष जगदीप मलिक के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments