Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यराजस्तानजेतपुरा में पीएचईडी मंत्री चौधरी ने किया पौधारोपण: बोले- पर्यावरण संरक्षण...

जेतपुरा में पीएचईडी मंत्री चौधरी ने किया पौधारोपण: बोले- पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक – Pali (Marwar) News


पाली जिले के जेतपुर में पौधरोपण करते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संवर्द्वन व प्रकृति व जल की आवक के लिये पौधारोपण आवश्यक है। आने वाली पीढ़ी को हम विरासत देकर जाए और अधिक से अधिक पौधरोपण करें। मंत्री चौधरी बुधवार को पाली जिले के रोहट के जेतपुरा में

.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी की जहां भी समस्या है उसे दूर करेंगे और धन की कोई कमी नही है । उन्होंने कहा पानी अधिक से अधिक धरती पर बरसे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करे ताकि ग्लोबल वार्मिंग का असंतुलन दूर हो सके। इस अवसर पर रूपावास में आयोजित कार्यक्रम में भी पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया और पौधरोपण करने पर बल दिया। कार्यक्रम को पूर्व सांसद पुष्प जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी भी मौजूद रहे।

जेतपुर में आयोजित कार्यक्रम मं मंचासीन अतिथि।

फेकारिया में अमृता देवी विश्नोई वाटिका के तहत 363 खेजड़ी पौधों का वृहद पौधारोपण रोहट क्षेत्र के फेकारिया में अमृता देवी विश्नोई वाटिका के तहत 363 खेजड़ी पौधों का वृहद पौधारोपण कार्यक्रम मोहनलाल सायरचंद कवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, फेकारिया में अमृता देवी विश्नोई वाटिका के तहत 363 खेजड़ी पौधों का वृहद पौधारोपण कार्यक्रम मोहनलाल सायरचंद कवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने सम्बोधित किया और कहा पौधा लगाना पुण्य का कार्य है जिससे कि हमे अनेक लाभ प्राप्त होते है। उन्होंने अमृता देवी के वृक्ष प्रेम से प्रेरणा लेकर कार्य करने के लिये आह्ान किया। कार्यक्रम को सुनील भंडारी व अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सोहनलाल कवाड़ (कवाड़ चौरिटेबल ट्रस्ट), शांतिलाल कवाड व एडवोकेट नंदकिशोर बंसल, विक्रमसिंह विश्नोई विशिष्ट , फगलूराम विश्नोई, आदि उपस्थित रहे।

जेतपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण।

जेतपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण।

हेमावास में लगाएं 1150 पौधे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान 2025 के तहत् बुधवार को ग्राम पंचायत हेमावास के गोचर भूमि विकास कार्यों हेमावास में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्यकायकारी अधिकारी जिला परिषद महेंद्र मेहता एवं विशाल सीपा उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, प्रधान मोहिनी देवी, ग्राम पंचायत प्रशासक मोहनलाल पटेल, पुखराज पटेल, ग्राम विकास अधिकारी हराराम पटेल की उपस्थिति में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत हेमावास में 1150 पौधारोपण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत लांबिया में भी वृक्षारोपण किया गया जहां 850 वृक्ष लगाए। कार्यक्रम में जिला परिषद पाली के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सीपा, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद हरिकेश गुर्जर अतिरिक्त विकास अधिकारी मदन सिंह एवं मनोज कुमार भाटी, ग्राम पंचायत लंबिया के प्रशासक मदन, ग्राम विकास अधिकारी सतीश बामनिया, नेम सिंह रावलवास आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गुंदोज में पौधरोपण कार्यक्रम तहत 550 वृक्ष लगाए गए। ग्राम पंचायत रूपावास में कार्यक्रम तहत 600 पौधें लगाए गए। ग्राम पंचायत रूपावास में कवाड़ ट्रस्ट द्वारा पौधरोपण करवाया गया।

हेमावास गांव में पौधरोपण करते हुए प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि।

हेमावास गांव में पौधरोपण करते हुए प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments