Last Updated:
सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
सलमान खान का वीडियो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- संगीत बिजलानी 65 साल की हुईं.
- पार्टी कर मनाया जश्न.
- Ex गर्लफ्रेंड के बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं संगीत बिजलानी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक-दूसरे के खास दिन को कभी नहीं भूलते. सलमान और संगीता दोनों एक-दूसरे की बर्थडे पार्टीज में जरूर नजर आते हैं. 9 जुलाई को संगीता बिजलानी ने अपना 65वें बर्थडे पर एक खास पार्टी रखी. जिसमें टीवी और फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की. इस पार्टी में एक्ट्रेस के एक्स बीएफ सलमान खान भी पहुंचे, लेकिन वो थोड़े अपसेट नजर आए.
बॉडीगार्ड ने मारा फैन को धक्का
सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पार्टी के बाद का है. दरअसल, सलमान खान पार्टी से निकलकर जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठते हैं. वैसे ही सलमान खान के बॉडीगार्ड्स सलमान की तस्वीरें लेने से पैप्स और फैंस को रोकते नजर आ रहे हैं. कई लोग सलमान खान की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे हैं. एक शख्स सलमान खान के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें रोकने की कोशिश करता है कि तभी एक गार्ड उस शख्स उसे धक्का देकर पीछे हटा देता है.
View this post on Instagram