Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यबिहारशेखपुरा में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान: बदमाशों ने...

शेखपुरा में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान: बदमाशों ने पुलिस पर किया पथराव; 10 पुलिसकर्मी घायल, 3 आरोपी गिरफ्तार – Sheikhpura News


शेखपुरा के गोल्डन चौक के पास गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के आदेश पर नगर थाना पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई कटारी गांव निवासी उमेश सिंह की जमीन से अवैध कब्जा हटाने को लेकर की गई, जिस पर मनोहर यादव, सतीश यादव, पिंटू यादव, बलदेव यादव और

.

पुलिस पर पथराव, 10 जवान घायल

अभियान के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया। पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले में एक जवान के इंसास रायफल का मैगजीन भी तोड़ दिया गया, जबकि कुदाल से वार करने की भी बात सामने आई।

पुलिस ने किया बल प्रयोग, तीन आरोपी गिरफ्तार

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हमलावरों को खदेड़ दिया। इसके बाद जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया और मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाकी हमलावरों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की गई है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सालों से जमीन पर था अवैध कब्जा

नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान को लेकर एएसआई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 30 वर्षों से उक्त आरोपियों ने जमीन पर कब्जा जमा रखा था। इस विवाद को लेकर मामला जिला अदालत से लेकर हाई कोर्ट तक चला, जिसके बाद कोर्ट ने जमीन खाली कराने का आदेश दिया।

बारिश बनी बाधा, दोबारा चलेगा अभियान

अभियान के दौरान अचानक तेज वर्षा होने से कुछ हिस्सा खाली नहीं कराया जा सका, जिसे प्रशासन आगे की तिथि में हटाने की तैयारी कर रहा है। घटना के संबंध में स्थानीय थाना में हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments