छपरा के शहरवासियों को 11 जुलाई (शुक्रवार) को चार घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। यह जानकारी छपरा विद्युत विभाग के एसडीओ धीरज सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
.
उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक छपरा के कई प्रमुख मोहल्लों और व्यावसायिक इलाकों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी।
डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण पावर कट
बिजली कटौती की यह व्यवस्था मोना चौक से मोना नीम के पास डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के तहत की गई है। इस दौरान 11 केवी टाउन-1 फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।
इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति
- गांधी चौक
- नेहरू चौक
- मोहन नगर
- मौना
- इंद्रपुरी
नागरिकों से अपील: पहले से कर लें जरूरी काम
एसडीओ ने इन क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे पावर कट से पहले ही अपने सभी जरूरी कार्य निपटा लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
जनहित में अस्थायी असुविधा: विभाग
धीरज सिंह ने कहा कि “डबल डेकर फ्लाईओवर शहर के यातायात सुधार की दिशा में अहम परियोजना है। इसके तहत विद्युत संरचना में जो तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं, वे भविष्य के लिए जरूरी हैं।”
बिजली विभाग ने बताया कि यह अस्थायी असुविधा जनहित में है। विभाग की कोशिश है कि निर्धारित समय के भीतर आपूर्ति बहाल कर दी जाए और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा।