Wednesday, January 14, 2026
HomeबॉलीवुडSon Of Sardaar 2 Trailer: डबल मस्ती के साथ लौटे अजय देवगन...

Son Of Sardaar 2 Trailer: डबल मस्ती के साथ लौटे अजय देवगन उर्फ ​​जस्सी, 2.59 मिनट का ट्रेलर देख लोटपोट हुए लोग


Last Updated:

‘सन ऑफ सरदार 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को लोग पसंद कर रहे हैं.

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय नए अंदाज में नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली. अजय देवगन का मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2′ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. पिछले 13 सालों से फैंस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है. ट्रेलर फुल ऑफ एक्शन और इमोशन है. अजय देवगन इसमें नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. लोग ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर को देखकर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.

विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित ‘सन ऑफ सरदार 2’ का धांसू ट्रेलर जुलाई को रिलीज हो चुका है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 2 मिनट 59 सेकेंड के इस ट्रेलर में वो सबकुछ है जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही लोग फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर कह रहे हैं.

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ लोगों ने कूब पसंद किया था.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

Son Of Sardaar 2 Trailer: डबल मस्ती के साथ लौटे अजय देवगन उर्फ ​​जस्सी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments