Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशविटामिन ए अभियान की लखीमपुर में शुरुआत: 9 माह से 5...

विटामिन ए अभियान की लखीमपुर में शुरुआत: 9 माह से 5 साल के बच्चों को एक माह तक मिलेगी निःशुल्क खुराक – Lakhimpur-Kheri News


गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बच्चों को निशुल्क विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

लखीमपुर खीरी में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत विटामिन ए संपूर्ण अभियान की शुरुआत हुई। जिला महिला चिकित्सालय में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि यह अभियान बच्चों को कुपोषण, रतौंधी और संक्रमण से बचाने के लिए चलाया जा रहा है। इसके तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

बच्चों को निशुल्क विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

बच्चों को निशुल्क विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

बच्चों को निशुल्क विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

बच्चों को निशुल्क विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह खुराक उपलब्ध रहेगी। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी बच्चों को यह खुराक देंगी। सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को यह सुरक्षित और निःशुल्क खुराक जरूर दिलवाएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रवि मोहन गुप्ता के अनुसार यह अभियान 9 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ विकास सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर चाई मुकेश चौहान और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments