Last Updated:
Biggest Superhit Film Of 2007: नई-नवेली हीरोइन ने पहली बॉलीवुड फिल्म में 20 साल बड़े हीरो के साथ जमकर रोमांस किया. फिल्म की कहानी ने भी दर्शकों के दिलों को जीता. रिलीज के बाद मूवी सुपरहिट हुई और 38 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया.
नई दिल्ली. आज हम आपको ऐसी हीरोइन के बारे मे बताते हैं, जिसे पहली फिल्म ने ही स्टार बना दिया था. 20 साल बड़े हीरो के साथ हीरोइन ने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा रोमांस किया कि फिल्म सुपरहिट निकली और साथ ही 38 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उनका नाम है दीपिका पादुकोण.

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक है. वह ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, बल्कि पहली मूवी में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था. दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. (फोटो साभार: IMDb)

इस फिल्म का डायरेक्शन फराह खान ने किया था. इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री छा गई थी. ‘ओम शांति ओम’ की कहानी पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. ओम माखिजा (शाहरुख खान) एक स्ट्रगलिंग एक्टर है, जो फिल्मों में बड़ा स्टार बनने का सपना देखता है. वह पॉपुलर हीरोइन शांति प्रिया (दीपिका पादुकोण) का बहुत बड़ा फैन होता है और फिर धीरे-धीरे उससे प्यार करने लगता है. (फोटो साभार: IMDb)

ओम को एक दिन पता चलता है कि शांति ने गुपचुप तरीके से प्रोड्यूसर मुकेश मेहरा (अर्जुन रामपाल) से शादी कर ली है और वह प्रेग्नेंट है. मगर मुकेश, शांति को स्वीकार करने की बजाय उसे आग में जलाकर मार देता है. ओम यह सब देख लेता है, लेकिन वह शांति को बचाने की कोशिश में खुद ही मर जाता है. (फोटो साभार: IMDb)

30 साल बाद ओम का बॉलीवुड सुपरस्टार के घर पुनर्जन्म होता है. उसे अपने पिछले जन्म की यादें आने लगती हैं. धीरे-धीरे उसे अपनी पुरानी जिंदगी, शांति की मौत और मुकेश की सच्चाई याद आ जाती है और फिर वह बदला लेने का फैसला करता है. इसके बाद ओम, शांति की हमशक्ल संजना (दीपिका पादुकोण) को ढूंढ़ता है और उसे अपने प्लान में शामिल करता है. (फोटो साभार: IMDb)

इस फिल्म में 20 साल बड़े शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण ने जमकर रोमांस किया था. वर्तमान ने किंग खान 59 साल के हैं, तो दीपिका पादुकोण की उम्र 39 साल है. ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘आंखों में तेरी’, ‘दर्द-ए-डिस्को’, ‘दीवानगी दीवानगी’, ‘अगर मैं कहूं’, ‘जग सूना सूना लागे’ सुपरहिट हुए थे. फिल्म की कहानी भी बहुत पसंद की गई थी. (फोटो साभार: IMDb)

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ने भारत में 108.57 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था. दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 148.16 करोड़ रुपये हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट है. (फोटो साभार: IMDb)

‘ओम शांति ओम’ फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म ने छोटे-बड़े टोटल 38 अवॉर्ड जीते थे. इस मूवी की कामयाबी के बाद दीपिका पादुकोण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (2024) ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (फोटो साभार: IMDb)