Sunday, July 20, 2025
HomeबॉलीवुडMaalik-AKG BOC Day 1: 50 लाख भी नहीं कमा सकी शनाया की...

Maalik-AKG BOC Day 1: 50 लाख भी नहीं कमा सकी शनाया की डेब्यू, ‘सुपरमैन’ ने Maalik को चटाई धूल, जानें कलेक्शन


Last Updated:

Maalik X Aankhon Ki Gustaakhiyan X Superman Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव-मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ ने शनाया कपूर की फिल्म से ज्यादा कलेक्शन किया. लेकिन हॉलीवुड मूवी ‘सुपरमैन’ ने दोनों ही फिल्म…और पढ़ें

शनाया कपूर की डेब्यू मूवी 50 लाख रुपए भी नहीं कमा सकी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)

Maalik X Aankhon Ki Gustaakhiyan X Superman Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसके साथ ही शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और हॉलीवुड मूवी ‘सुपरमैन’ भी रिलीज हुई. दोनों बॉलीवुड फिल्मों पर हॉलीवुड की ‘सुपरमैन’ भारी पड़ गई. शनाया और विक्रांत मैसी की फिल्म तो 50 लाख रुपए भी नहीं कमा सकी. जबकि, राजकुमार की ‘मालिक’ का कलेक्शन उनकी पिछली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के ओपनिंग डे कलेक्शन से भी कम रहा.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताहि, ‘मालिक’ ने पहले दिन 3.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि ‘भूल चुक माफ’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 7 करोड़ रुपए था. फिल्म में राजकुमार एक आम आदमी से गैंगस्टर बनते हैं. फिल्म की कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद में सेट की गई है. क्रिटिक्स और ऑडियंस से फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिला है.

बात करें, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो रिपोर्ट के मुताबिक इस रोमांटिक ड्रामा ने पहले दिन 35 लाखर रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया है. फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया. क्रिटिक्स और ऑडियंस ने शनाया की अदाकारी को सराहा है. शनाया-विक्रांत की फिल्म को कम स्क्रीन शेयर मिला है, जिसका असर इसके कलेक्शन में भी देखने को मिला है.

जाह्नवी कपूर की कजिन शनाया कपूर ने लंबे इंतजार के बाद डेब्यू किया है. बीते कई सालों से उनके डेब्यू की चर्चा चल रही थी. कई क्रिटिक्स ने बतौर स्टारकिड शनाया का अबतक का सबसे बेहतरीन डेब्यू बताया है. ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ओपनिंग डे पर भले ही कमाल नहीं दिखा सकी हो, लेकिन शनाया ने अपनी अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल जीत लिया है.

‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के अलावा भारत में हॉलीवुड मूवी ‘सुपरमैन’ कई भाषाओं में रिलीज हुई है. दोनों बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘सुपरमैन’ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया है. वीकेंड पर इन तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

Maalik-AKG: 50 लाख भी नहीं कमा सकी शनाया की डेब्यू, मालिक ने छापे इत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments