Last Updated:
Maalik X Aankhon Ki Gustaakhiyan X Superman Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव-मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ ने शनाया कपूर की फिल्म से ज्यादा कलेक्शन किया. लेकिन हॉलीवुड मूवी ‘सुपरमैन’ ने दोनों ही फिल्म…और पढ़ें
शनाया कपूर की डेब्यू मूवी 50 लाख रुपए भी नहीं कमा सकी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताहि, ‘मालिक’ ने पहले दिन 3.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि ‘भूल चुक माफ’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 7 करोड़ रुपए था. फिल्म में राजकुमार एक आम आदमी से गैंगस्टर बनते हैं. फिल्म की कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद में सेट की गई है. क्रिटिक्स और ऑडियंस से फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिला है.
जाह्नवी कपूर की कजिन शनाया कपूर ने लंबे इंतजार के बाद डेब्यू किया है. बीते कई सालों से उनके डेब्यू की चर्चा चल रही थी. कई क्रिटिक्स ने बतौर स्टारकिड शनाया का अबतक का सबसे बेहतरीन डेब्यू बताया है. ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ओपनिंग डे पर भले ही कमाल नहीं दिखा सकी हो, लेकिन शनाया ने अपनी अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल जीत लिया है.
‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के अलावा भारत में हॉलीवुड मूवी ‘सुपरमैन’ कई भाषाओं में रिलीज हुई है. दोनों बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘सुपरमैन’ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया है. वीकेंड पर इन तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें