Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यगुजरातरेवाड़ी में ठगी करने वाला सूरत का आरोपी गिरफ्तार: फर्जी वकील...

रेवाड़ी में ठगी करने वाला सूरत का आरोपी गिरफ्तार: फर्जी वकील बनकर किया फोन, कंपनी रिकॉर्ड क्लियर के नाम पर युवती से ठगे पैसे – Bawal News



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी राहुल पटेल।

रेवाड़ी स्थित थाना धारूहेड़ा पुलिस ने साइबर ठगी करने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुजरात के जिला सूरत निवासी राहुल पटेल के रूप में हुई है। आरोपी ने युवती से कंपनी का रिकॉर्ड क्लियर कराने के नाम पर 45 हजार रुपए

.

पुलिस के अनुसार बीते साल के जून माह में गांव मसानी निवासी युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास एक 1 जून 2024 को एक अनजान नंबर से फोन आया था। आरोपी ने अपना नाम एडवोकेट विजय सिंह बताया था। बताया था कि फोर सोल्यूशन नामक कंपनी में ऑनलाइन काम नहीं करने के कारण उसे 6 हजार 500 रुपए जमा कराने होंगे।

रिकॉर्ड क्लियर के नाम पर ठगे पैसे

इसके बाद कंपनी में उसका रिकॉर्ड क्लियर हो जाएगा। उसकी बातों में आकर उसने 6500 रुपए उसके बताए गए राहुल पटेल नामक एक बैंक खाते में जमा करा दिए। इसके बाद उसे झांसे में देकर दो बार में 32 हजार 500 और 6 हजार रुपए जमा करा लिए गए। बाद में उसे साइबर ठगी का पता चला। जिस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

खाते में 45 हजार रुपए गए थे

जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में संलिप्त एक आरोपी गुजरात के जिला सूरत के जलाराम नगर निवासी राहुल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि साइबर ठगी में राहुल पटेल का बैंक खाता प्रयोग किया गया था। राहुल पटेल के खाते में 45 हजार रुपए की राशि गई थी।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments