प्रतीकात्मक फोटो
अगर आप अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान(AIIMS) में नौकरी करने के इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। एम्स पटना में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। अब सवाल आता है कि इसके लिए अप्लाई करने का एलिजिबिलिटी क्या है। आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।
वैकेंसी डिटेल
जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 152 पदों को भरा जाएगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।
- शैक्षिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/ एनएमसी एनबीई से मान्यता प्राप्त संबंधित डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है। क्लिनिकल हेमेटेलॉजी के लिए जनरल मेडिसन में एमडी और बाल चिकित्सा में एमडी वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।
- संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकऱण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।