खरगोन में भारतीय मजदूर महासंघ के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने जिला स्तरीय रैली निकाली। सोमवार दोपहर को 1000 से अधिक महिला कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचीं। बारिश के बावजूद कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी रखा।
.
कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें स्थायी नियुक्ति, पेंशन सुविधा और पोषण ट्रैकर व्यवस्था को बंद करने की मांग शामिल हैं।
भारतीय मजदूर संघ की संयुक्त सचिव आशा आमोदे, जिलाध्यक्ष रंजना पटेल और रंजना सागौरे ने तकनीकी समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 3G मोबाइल में 5G सिम कार्ड दिए गए हैं, जो पोषण ट्रैकर को सपोर्ट नहीं करते।
कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की पोषण आहार वितरण व्यवस्था में कमियों की ओर ध्यान खींचा। पोषण ट्रैकर में अतिरिक्त कार्य जोड़े जाने से कार्यकर्ता परेशान हैं। हितग्राहियों से सहयोग न मिलने और लक्ष्य पूरा न होने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
देखिए तस्वीरें…
