Monday, July 21, 2025
Homeराज्यबिहार'प्रधानमंत्री को बिहार की भयावह हालत देखनी चाहिए': तेजस्वी यादव बोले-...

‘प्रधानमंत्री को बिहार की भयावह हालत देखनी चाहिए’: तेजस्वी यादव बोले- बिहार में अपराधी बने सम्राट विजय पा चुके, क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है – Patna News


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को भाजपा और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।

.

हाल ही में मीडिया में आए कुछ सूत्र आधारित खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हर बार कोई न कोई झूठा सूत्र आता है, हर बार खंडन करना पड़ता है, हर बार माफी मांगनी पड़ती है। ये सब मूत्र के बराबर वेस्टेज (व्यर्थ) है।”

उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा के कई नेता और बाबा लोग तो मूत्र पीने की सलाह देते हैं। क्या वह कोई शुद्धता का काम है? मुझे लगता है कि अगर मुद्दों की बात करें तो बेहतर होगा। बिना किसी सच्चाई के अफवाह फैलाई जाती है, तो वह मूत्र ही है।”

तेजस्वी ने भाजपा पर गरीबी, बेरोजगारी, रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा जैसे असली मुद्दों से भागने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा कभी इन मुद्दों पर बात नहीं करती। कौन होते हैं ये लोग सवाल उठाने वाले? जनता को गुमराह करने के अलावा इनके पास कुछ नहीं है।”

बिहार में बढ़ते अपराध पर गंभीर आरोप

बिहार की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा चुका है। उन्होंने कहा, “बिहार में क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। प्रधानमंत्री जी को टेलीप्रॉम्पटर छोड़कर, चश्मा हटाकर बिहार की भयावह स्थिति देखनी चाहिए। यहां शिक्षक, डॉक्टर, वकील की हत्याएं हो रही हैं। छोटे बच्चों के साथ गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं। कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। यहां तक कि भाजपा नेताओं की भी हत्याएं हो रही हैं।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “देश के प्रधानमंत्री बिहार से वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि यहां की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें? मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। रिमोट कंट्रोल से प्रधानमंत्री बिहार को संभाल रहे हैं।”

“अपराधियों का विजयकाल चल रहा है”

तेजस्वी यादव ने कहा, “यहां के अपराधी अब सम्राट बन चुके हैं और विजय प्राप्त कर चुके हैं। भाजपा रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रही है। उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान जैसे नेता भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। यह उनकी मजबूरी है। स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का उम्र का पड़ाव आ चुका है। भूंजा पार्टी वाले लोग सरकार चला रहे हैं। जितना फायदा उठाना है उठा लें, लेकिन जनता सब देख रही है।”

मुद्दों पर लौटने की सलाह

तेजस्वी ने भाजपा को सलाह देते हुए कहा कि जनता असली मुद्दों पर जवाब चाहती है। “हर बार झूठा प्रचार कर, सूत्र के हवाले से अफवाह फैलाने से कुछ नहीं होगा। लोग आपके झूठ को समझ चुके हैं।”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments